Pilot Sleeps: Ethiopian Airlines का ऐसा मामला सामने आया है। जिसे लोग जानकर हैरान रह जा रहे हैं। इस Airlines की एक फ्लाइट के 2 Pilot उड़ान के दौरान विमान में ही सो गए। जिसके कारण से उनकी लैंडिंग छूट गई। फ्लाइट ने सूडान की राजधानी खार्तूम से सोमवार को Ethiopian की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट जब अपने गंतव्य पर पहुंची, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने लैंडिंग का अलर्ट जारी किया। लेकिन विमान में मौजूद पायलटों ने फ्लाइट लैंड नहीं कराई।
इस पोस्ट में
एविएशन हेराल्ड के अनुसार, बोइंग 737 के Autopilot system ने फ्लाइट को 37 हजार फीट पर घूमते हुए देखा। उन्होंने आगे बताया कि फ्लाइट ने अपनी अगली उड़ान जमीन पर करीब ढाई घंटे तक रुकने के बाद भरी। हालांकि फ्लाइट ऑटोपायलट पर थी एवं flight management computer द्वारा तय रूट के अनुसार चल रही थी। उम्मीद थी कि विमान लैंडिंग के लिए निर्धारित रनवे पर अपने समय के मुताबिक उतर जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
एविएशन हेराल्ड के मुताबिक बोइंग 737-800 ET-343 37 हजार फिट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। Air traffic controller ने पाया की फ्लाइट ने तय रनवे नहीं किया। इसके बाद से विमान में मौजूद पायलटों से कॉल के माध्यम से काॅन्टेक्ट किया गया। चूंकि उन्होंने कॉल का कोई भी जवाब नहीं दिया। फिर Autopilot से Disconnect होने के बाद डिस्कनेक्ट वेलर जोर से बजने लगा। जिसके बाद से पायलट जाग गए।
ऐसे Teacher रहे तो हो गया कल्याण, CM का नाम पूछने पर ये जवाब मिलता है
शख्स ने कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक जीप तो Anand Mahindra हो गए इम्प्रेस, किया नौकरी देने का वादा
Pilot Sleeps, एविएशन हेराल्ड ने बताया कि एटीसी ने कई बार पायलटों से काॅन्टैक्ट करने की कोशिश की। लेकिन उन्हें कामयाबी ना मिल सकी। हालांकि फ्लाइट निर्धारित रनवे से आगे चला गया। जहां उसे लैंड करना था व ऑटोपायलट भी डिस्कनेक्ट हो गया। इसके बाद से एक अलार्म बजा जिसे सुनने के बाद दोनों पायलटों की नींद खुली। उन्होंने रनवे पर उतरने के लिए विमान को इधर उधर घुमाया। जिसके 25 मिनट बाद से फ्लाइट लैंड हुई। चूंकि गनीमत यह हो गई कि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा एवं विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया।
Aviation Surveillance System (एविएशन सर्विलांस सिस्टम) ADS-B के डेटा ने इस घटना की पुष्टि की है। इसने एयरक्राफ्ट फ्लाइट पाथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें अदीस अबाबा एयरपोर्ट के पास फ्लाइट की मूवमेंट भी देखी जा सकती है। एविएशन एनालिस्ट एलेक्स मैकेरास ने भी Tweet पर इस घटना के बारे में जानकारी दी है एवं इसे चिंता की घटना बताया।