इस पोस्ट में
हमारे देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन की सुरक्षा में दो-दो बड़ी चूक की खबरें सामने आईं हैं. इस घटना में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, वहीं इसके लगभग कुछ देर बाद लोकसभा की कार्यवाही के दौरान ही 2 युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सदन के भीतर भी घुस गए. यह दोनों ही युवक संसद की दर्शक दीर्घा से कूदे थे. उन्होंने स्प्रे के द्वारा सदन में धुआं फैला दिया था. इस घटनाक्रम से पूरे लोकसभा में अचानक अफरातफरी भी मच गई.
इस तरह की वारदात ने एक बार फिर से 22 साल पुराने उस आतंकी घटना की यादें भी ताजा कर दी है, जब पाकिस्तानी आतंकियों ने 13 दिसंबर, वर्ष 2001 को भारतीय संसद परिसर पर हमला कर दिया था और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा देश सहम उठा था. उस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के कई सारे जवान समेत 9 लोग शहीद भी हुए थे. उसकी जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकवादियों को भी मार गिराया था.
संसद की सुरक्षा में इस बड़ी चूक के मामले में माने जा रहे मुख्य साजिशकर्ता ललित झा को पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस हिरासत में शुक्रवार यानी 15 दिसंबर को भेज दिया. ललित को 7 दिनों तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस के वकील ने कोर्ट में यह दलील दी कि ललित से अभी पता लगाना है कि पैसा कहां से आया और इनका मुख्य मकसद क्या था? पुलिस ने बतलाया कि अब तक जांच में मास्टरमाइंड के तौर पर ललित झा का नाम सामने आया है. इससे और भी जानकारी बरामद करनी है. इस कारण हमें अभी 15 दिनों तक की हिरासत चाहिए.
लोकसभा में सदन की चल रही कार्यवाही के दौरान जिस युवक ने दर्शक दीर्घा से कूद कर सांसदों पर हमले की कोशिश की उसका नाम सागर बताया जा रहा है. स्मोक गन लेकर के यह युवक वहां पहुंचा था जिससे बारूद की महक भी आ रही थी. सदन में मौजूद कई सांसदों ने मिलकर उसको काबू करने की कोशिश की. उसके तुरंत बाद सदन के अंदर सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी आ गये और उनको जल्द काबू में ले लिया गया.
जब पुलिस वाला जबरजस्ती रास्ते चलते लड़की को खिंच कर बाईक पर बिठाने लगा
मशहूर सिंगर के साथ लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हादसा, मौत से पहले के चौंकाने वाले पल कैमरे में कैद
संसद के अंदर पकड़े गये युवक ने अपना नाम सागर शर्मा बतलाया है. सागर मैसूर के बीजेपी सांसद की गेस्ट लिस्ट में शामिल था. दिल्ली पुलिस के अनुसार ये लोग कितनी संख्या में थे इसके बारे में पता नहीं चल सका है. रिपोर्टरों के मुताबिक संसद भवन की सिक्योरिटी अभी इस मामले की जांच भी कर रही है. बहुत जल्द ही दिल्ली पुलिस को इनको सुपुर्द कर दिया जाएगा.
इन दो आरोपियों के अलावा भी दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किया है. जिसमे से एक अधेड़ उम्र की महिला भी है जिसका नाम नीलम है और उसकी उम्र लगभग 42 वर्ष बतलाई जा रही है. वही संसद भवन के बाहर, महिला के साथ पकड़े गये आरोपी का नाम अमोल शिंदे पता चला है जिसकी उम्र 25 साल है.
पकड़ी गई महिला नीलम, हिसार की रहने वाली है. जब उसको गिरफ्तार किया गया तो वो लगातार ही “भारत माता की जय” के नारे भी लगा रही थी. इसके अलावा भी उसने यह नारा लगाया कि तानाशाही बंद करो. साथ ही उसने यह भी नारा लगाया कि “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को बंद करो.” फिर उसने “जय भीम-जय भीम” का नारा भी लगाया.
दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले सभी लोगों से पूछताछ करने पहुंची. ये यूनिट संसद भवन के अंदर ही इन आरोपियों से पूछताछ के लिए पहुंची. इस मामले में अभी आतंकी एंगल की भी जांच की जा रही है.
Parliament Attack 2023, संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष काफी ज्यादा आक्रामक है. शीतकालीन सत्र के 10वें दिन ही कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में खूब हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष पूरी तरह से गृह मंत्री अमित शाह के बयान और इसको लेकर के दोनों सदनों में चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही पहले तो दोपहर 2 बजे तक और फिर उसके बाद 18 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित भी कर दी गई.