Categories: Optical Illusion

Optical Illusions: एक खतरनाक टाइगर छुपा हुआ है पिक्चर में, टाइगर को 17 सेकंड के भीतर ढूंढने में अधिकतर लोग हो रहे असफल! क्या आप टाइगर को ढूंढ सकते हैं?

Published by

Optical Illusions: इस समय एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, उसमें यह पूछा गया है कि दिए गए 4 फ्रेम में  किस फ्रेम में टाइगर दिखाई दे रहा है,ये फ्रेम क्रमशः1,2,3,और 4 की सीरीज में हैं।  इन तस्वीरों को कैमरे में कैद करने के लिए कैमरामैन को काफी मेहनत करना पड़ा है। और उसे यह करने में घंटों का टाइम लग गया है।इस फोटो को इंस्टाग्राम पर tauseef_traveller नाम के यूजर ने शेयर किया है।

Optical Illusions

बाघ के प्रेम की 4 तस्वीरें हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर हमेशा तरह-तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं बहुत सी तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनको देखने के बाद हम आश्चर्य से भर जाते हैं और कई बार तो यह तस्वीरें धोखा देने वाले होते हैं जो दिखती कुछ और है लेकिन होते कुछ और है। उन तस्वीरों को देखने के बाद दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे ही तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों को कंफ्यूज भी कर रही है।

पेड़ पौधों के झुरमुट में छिपा हुआ है बाघ

वायरल हो रहे इस तस्वीर में एक छुपा हुआ भाग है जिसे खोजने के लिए 17 सेकंड का टाइम दिया गया है और बहुत से लोग इस तस्वीर को समयावधि के भीतर ढूंढने में असफल रहे। सीधे-सीधे इस तस्वीर में सिर्फ पेड़-पौधे ही नजर आ रहे हैं लेकिन काफी ध्यान से देखने के बाद उसी के बीच में छिपा हुआ टाइगर भी नजर आएगा।

Optical Illusions

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी बाइक्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानकर रह जाएंगे हैरान

Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा

पारखी नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे बाघ को

तो अगर आपको अपने दिमाग और अपनी नजर पर भरोसा है आपकी नजर पारखी है तो इस तस्वीर में छिपे हुए बाघ को 17 सेकंड के भीतर खोज कर दिखाइए। इसके लिए आपको तस्वीर को काफी ध्यान से देखना होगा क्योंकि इस तस्वीर में बाप को ढूंढने में अधिकतर लोग असफल रहे हैं। बाघ हरे पेड़ पौधों के बीच में इस तरीके से छुपा हुआ है कि वह सामान्य नजर से दिखाई नहीं दे रहा है। इसके लिए तेज दिमाग और पारखी नजर होना जरूरी है।

Optical Illusions

Recent Posts