Categories: NewsOptical Illusion

Optical Illusion: छिपा हुआ कीड़ा 30 सेकेंड के अंदर ढूंढना है, अगर मिल गया तो आपका IQ लेवल है कमाल का!

Optical Illusion

Test Your IQ Level

Optical Illusion को आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसी ही एक मजेदार फोटो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी. इस पजल को 30 सेकेंड के अंदर आपको इसे सॉल्व (Solve) करना है. 

Trending Puzzle

सोशल मीडिया पर बहुत तरह की फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. जिनमे से कई फोटोज लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आते कुछ फोटो ऐसे होते है जिनमे कोई न कोई रहस्य भी छुपा होता है. जिसको हमें हल करना होता जिसमे कुछ लोग को सफलता हासिल होती है तो कुछ लोग निराश भी होते है. इनमें से कुछ फोटोज तो पहेलियों की तरह होती हैं. इस तरह की पहेलियों (Puzzles) को Optical Illusion भी कहा जाता है.

आपको बता दें कि इन इल्यूजन्स की वजह से आपका दिमाग थोड़ा गुमराह हो जाता है और सही जवाब को नहीं ढूंढ पाता है. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में आपको एक छिपा हुआ कीड़ा(Insect) ढूंढना है. 

Optical Illusion

30 सेकेंड के अंदर करें सॉल्व

इस फोटो को गौर से देखिए और एक कीड़ा ढूंढने की कोशिश में आप भी जुट जाइए. मगर इसका सही जवाब ढूंढने से पहले अपने फोन में टाइमर सेट करना बिल्कुल भी न भूलें. बहुत ही कम लोग 30 सेकेंड में इस पहेली को सुलझा पाए हैं. लगातार फोटो को गौर से देखने पर आपको कीड़ा जरूर मिल जायेगा.

बहुत ही कम लोग सुलझा पाए ये पहेली

कई लोगों ने कीड़ा ढूंढने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगा दिया. मगर कुछ ही लोग कीड़ा ढूंढने में सफल हो पाए है. आपको अगर इस फोटो में छिपा कीड़ा नहीं दिखा तो हम आपको इसका सही जवाब बताते हैं. दरअसल पत्तों के ठीक ऊपर रखी हुई चीज कोई लकड़ी नहीं बल्कि एक कीड़ा ही है. लोग पूरी फोटो में कीड़ा ढूंढ रहे थे मगर कुछ ही लोग इस इल्यूजन (Illusion) को सॉल्व कर पाए है.

कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?

मिलिए लोकप्रिय IAS कपल सृष्टि देशमुख और नागार्जुन गौड़ा से, जिनके बड़े पैमाने पर हैं प्रशंसक

फोटो ने मचा दी धूम

Optical Illusion

इस फोटो ने सोशल मीडिया पर बहुत ही धूम मचाई हुई है. ऑप्टिकल इल्यूजन्स इतने मजेदार होते हैं कि लोग इन्हें सॉल्व करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इतना ही नहीं लोग इन्हें सॉल्व करने के बाद खुद को और भी ज्यादा जीनियस समझने लगते हैं. अगर आपने भी इस पहेली को सुलझा लिया है तो इसका मतलब है कि आपका दिमाग भी बहुत तेज है.

यह ख़बर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts