Categories: न्यूज़

अब दुनिया में सिर्फ ये 2 लोग ही Gautam Adani से अमीर, जाने कितना रह गया है अंतर संपत्ति में

Gautam Adani

Gautam Adani: अब गौतम अडानी ने Louis Vuitton के CEO एवं चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को भी पीछे छोड़ दिया है. इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ बढ़कर अब फिलहाल 137 बिलियन डॉलर हो चुकी है. अब अडानी समूह के चेयरमैन से आगे सिर्फ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एवम अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं.

बेजोस से सिर्फ चंद कदमों की दूरी

अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के नाम का डंका इस समय पूरी दुनिया में बज रहा है. अभी वह पहले से ही भारत के साथ-साथ ही एशिया के भी सबसे बड़े धनकुबेर (Asia’s Richest Person) हैं. अब गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) पहले से और भी बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग के इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनिया के 3 सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसके साथ ही अडानी ऐसा करने वाले पहले एशियाई कारोबारी हैं.

Jeff Bezos, Elon Musk, Bill Gates

अब बस इतनी दूरी नंबर-2 बनने में

ब्लूमबर्ग इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी ने अब Louis Vuitton के CEO एवं चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को भी पीछे छोड़ दिया है. इस इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ बढ़कर अब फिलहाल 137 बिलियन डॉलर हो चुकी है. अब सिर्फ टेस्ला के CEO एलन मस्क और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अडानी समूह के चेयरमैन से आगे  हैं.

Gautam Adani

ब्लूमबर्ग के हिसाब से देखे तो मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) फिलहाल 251 बिलियन डॉलर है, जबकि बेजोस (Jeff Bezos Networth) के पास अभी 153 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. नेटवर्थ इतनी बढ़ने के बाद भी अडानी अभी मस्क से काफी ज्यादा पीछे हैं. मस्क की टोटल नेटवर्थ फिलहाल अडानी की तुलना में 114 बिलियन डॉलर तक ज्यादा है. हालांकि अडानी और बेजोस के बीच अब बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. बेजोस अब अडानी से सिर्फ 16 बिलियन डॉलर ही ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं.

फोर्ब्स की लिस्ट में अभी भी 4 स्थान

Gautam Adani

वहीं अगर फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट (Forbes Realtime Billionaires List) को देखा जाए तो काफी अलग तस्वीर देखने को मिलती है. इसकी लिस्ट के मुताबिक, अडानी अभी भी 4 पायदान पर ही हैं. फोर्ब्स की इस लिस्ट में एलन मस्क 255.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली को इस लिस्ट में 160.7 बिलियन डॉलर के साथ 2 स्थान पर रखा गया है.

जेफ बेजोस 154.3 बिलियन डॉलर के साथ 3 स्थान पर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से गौतम अडानी एंड फैमिली की नेटवर्थ फिलहाल 145.6 बिलियन डॉलर ही है. इस लिस्ट के हिसाब से अगर देखें तो अडानी एंड फैमिली अभी बेजोस से सिर्फ 8.7 बिलियन डॉलर पीछे हैं.

अकेले अडानी की दौलत टॉप-10 में बढ़ी

पिछले कुछ समय में अडानी की नेटवर्थ काफी तेजी से बढ़ी है. दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर आने के बावजूद भी अडानी की दौलत लगातार बढ़ी है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अकेले ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति पिछले 24 घंटे के दौरान बढ़ी है. इस दौरान ही अडानी की नेटवर्थ में 1.2 बिलियन डॉलर का इजाफा भी हुआ है. वहीं अगर इस साल की बात करें तो अडानी के लिए यह काफी ज्यादा भाग्यशाली भी साबित हुआ है.

जनवरी से अभी तक अडानी की संपत्ति 60.9 बिलियन डॉलर तक बढ़ चुकी है. फोर्ब्स के रियलटाइम इंडेक्स के मुताबिक भी अडानी टॉप-10 में अकेले ही हैं, जिनकी दौलत पिछले 24 घंटे में बढ़ी है. इस लिस्ट के हिसाब से अडानी को पिछले 24 घंटो में 5.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.92 प्रतिशत का फायदा हुआ है.

कान का इलाज कराने गई लड़की का डॉक्टर ने हाथ ही काट दिया

58 साल पुरानी सरकारी कम्पनी बिकने के कगार पर, दिसम्बर में लगाई जाएगी बोली, सरकार को मिलेगी मोटी रकम

पिछले महीने ही बने थे चौथे सबसे अमीर

Gautam Adani ने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ने से पहले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पिछले महीने पछाड़ कर इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर लिया था. गेट्स ने पिछले महीने ही अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा समाजसेवा के कार्यों के लिए दान भी किया था, जिससे उनकी नेटवर्थ एक झटके में ही काफी ज्यादा कम भी हो गई थी. दूसरी तरफ अडानी की कंपनियों ने शेयर बाजार को मात देते हुए लगातार ही बहुत अच्छा परफॉर्म किया है,

जिससे उनकी नेटवर्थ काफी बढ़ी है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अभी गेट्स की नेटवर्थ कम होकर के 117 बिलियन डॉलर के करीब रह गई है. वहीं फोर्ब्स की लिस्ट में गेट्स 110.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 5वे स्थान पर हैं.

अंबान से भी काफी ज्यादा आगे निकले Gautam Adani

Mukesh Ambani And Gautam Adani

Gautam Adani ने इस साल ही फरवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को काफी ज्यादा पीछे छोड़कर भारत के साथ-साथ एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब अपने नाम दर्ज किया था. इसी वर्ष अप्रैल में पहली बार Gautam Adani की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर के पार भी निकली थी. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, अंबानी फिलहाल टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 91.9 बिलियन डॉलर आंकी गई है और इसके कारण उन्हें 11वें पायदान पर रखा गया है.

हालांकि फोर्ब्स के मुताबिक, अंबानी अभी भी टॉप-10 की लिस्ट में बने हुए हैं. इस लिस्ट के हिसाब से अंबानी 94.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 8वें पोजीशन पर हैं. अंबानी काफी लंबे समय तक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे हैं, हालांकि अब जाकर वह अडानी से काफी ज्यादा पीछे छूट चुके हैं. अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में अब करीब 45 बिलियन डॉलर से 60 बिलियन डॉलर तक का अंतर हो चुका है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts