इस पोस्ट में
कल टोक्यो ओलंपिक (olympics 2021)में पहले दिन ही भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर ई पदक जीता है। देश की बेटियों के ओलंपिक में ऐसे प्रदर्शन को देखकर सारे देश की जनता में खुशी की लहर है। और देश का हर एक नागरिक गर्व करता है कि यह हमारे देश की बेटियां हैं। सुपर मॉम मैरी कॉम ने भी 51 किलोग्राम वर्ग बॉक्सिंग में टॉप 16 में जगह बनाई। मैरी कॉम ने अपनी जीत से शुरुआत की है। मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक में जीत से शुरूआत करके डोमिनिका की खिलाड़ी को 4-1 से हराया है।
मनिका बत्रा ने भी टोक्यो olympics 2021 में में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया। सलाम है देश की इन बेटियों को। टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने जीत दर्ज की । मनिका बत्रा ने यूक्रेन की खिलाड़ी को हराया और दूसरे राउंड में जीत हासिल की और तीसरे राउंड में पहुंची हैं।
वीडियो देखें – खेलने के लिए गिरवी रखा था सोना ,आज खेल ने ही दिलाया सोना
ये भी पढ़ें – शर्मनाक : मीडिया है या मजाक
पीवी सिंधु ने दी अपनी शुरुआत का जीत से आगाज किया है। पीवी सिंधु ने इजरायल के खिलाड़ी को 29 मिनट के अंदर ही हरा दिया है।