IPL 2023 Playoff Race: टाटा आईपीएल का मौजूदा सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ये और रोमांचक होता जा रहा है । टूर्नामेंट के 16 वें सीजन में 2 महीने का वक्त और 62 मैच खेले जाने के बाद भी अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि इस प्रतिष्ठित लीग के मौजूदा सीजन में कौन सी 4 टीमें प्ले ऑफ में जगह बनाएंगी । जहां गुजरात टाइटंस 18 प्वाइंट के साथ प्ले ऑफ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है वहीं तीन टीमों का निर्धारण होना अब भी बाकी है ।
ऐसे में होने वाले हर एक मैच महत्वपूर्ण हो गए हैं । आइए जानते हैं कि पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस के अलावा और कौन कौन सी टीमें हैं जो इस बार प्ले ऑफ में जगह बनाने की सबसे अधिक दावेदार हैं –
इस पोस्ट में
पिछले सीजन से ही अस्तित्व में आई नई नवेली गुजरात टाइटंस इस बार भी टूर्नामेंट के खत्म होते होते टॉप पर बनी हुई है । पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीतने वाली हार्दिक पंड्या की गुजरात टीम इस बार भी खिताबी रेस में शामिल है और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है । जहां अभी तक GT ने अपने 13 मैचों में से 9 मैच जीतकर 18 पॉइंट्स जुटा लिए हैं और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है वहीं 2 टीमें ऐसी भी हैं जो अपने लचर प्रदर्शन को वजह से एलिमिनेट हो चुकी हैं ।
टेबल में सबसे निचले पायदान में शामिल दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस इस सीजन बेहद खराब रहा और ये टीम बिखरी हुई नजर आई। 12 में से 8 मैच हारकर खिताबी रेस से बाहर होने वाली DC पहली टीम है वहीं 9 वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भी यही स्थिति है और टीम 12 में से 4 मैच ही जीतकर सिर्फ 8 पॉइंट्स ही जुटा सकी है । ऐसे में SRH भी प्ले ऑफ की रेस से बाहर है । ऐसे में टूर्नामेंट में बची बाकी की 7 टीमें अभी भी प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल हैं ।
Yashasvi की धागा खोल बल्लेबाजी,जमाई आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी, टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग
लड़की की आवाज में ये लड़का गाता है तो लोग देखिए इसको क्या बोल कर चिढ़ाते हैं
GT के क्वालीफाई करने और दिल्ली–हैदराबाद के रेस से बाहर हो जाने के बाद अब टूर्नामेंट में 7 टीमें बची हैं जिनके बीच प्ले ऑफ के लिए तगड़ी जंग होगी । ऐसे में सबसे पहले जानना जरूरी है कि फिलवक्त इन 7 टीमों की पॉइंट्स टेबल में स्थिति कैसी है। बता दें कि प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के सबसे अधिक चांस चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के हैं जिन्हें सिर्फ एक मैच जीतने या 2 पॉइंट्स की ही जरूरत है ।
दूसरे नंबर पर काबिज धोनी की कप्तानी वाली सीएसके 15 अंकों के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने से बस एक कदम दूर है । वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। प्ले ऑफ में जाने की प्रबल दावेदार MI के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उसके दो मैच अभी बाकी है जबकि उसे सिर्फ एक जीत की ही जरूरत है ।
पॉइंट्स टेबल को देखें तो 7 टीमें अभी भी टूर्नामेंट में जीवित हैं और सबके लिए संभावनाएं बनी हुई हैं यानी इनमें से कोई भी टीम प्ले ऑफ में जगह बना सकती है । जहां CSK और MI को सिर्फ एक एक जीत की दरकार है तो वहीं लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स (LSG)भी प्ले ऑफ की दावेदार मानी जा रही है । विशेषज्ञों की मानें तो यही GT के अलावा यही तीन टीमें प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर सकती हैं हालांकि लीग स्टेज के बाकी बचे 8 मुकाबले बेहद निर्णायक साबित होंगे ।
IPL 2023 Playoff Race, अगर मौजूदा स्थिति की बात करें तो सीएसके, एमआई और LSG के अलावा बाकी की 4 टीमें भी अभी एलिमिनेट नहीं हुई हैं और टूर्नामेंट में कुछ भी हो सकता है । बता दें कि RCB,RR, पंजाब किंग्स और KKR टीमों के 12–12 अंक हैं । इनमें से आरसीबी और पीबीकेएस के 2–2 मैच बचे हुए हैं इसलिए इन दोनो टीमों में से जो भी अपने दोनो मैच जीत लेता है वह प्ले ऑफ में जाने का दावेदार हो जायेगा जबकि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 1–1 लीग मैच बाकी हैं ऐसे में इन दोनो टीमों का दावा कमजोर नजर आ रहा है ।
आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब नेट रन रेट ने कई टीमों का खेल बनाया और बिगाड़ा है । जब कुछ टीमों के एकसमान अंक होते हैं तब नेट रन रेट अहम रोल अदा करता है । ऐसे में माना जा रहा है कि टाटा आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी नेट रन रेट(NRR) की भूमिका अहम होने वाली है ।