युवा अब आजीवन नहीं खरीद सकेंगे सिगरेट न्यूजीलैंड

Published by

देश के भविष्य को बचाने के लिए न्यूजीलैंड ने धूम्रपान की लत की अनूठी योजना बनाई है। सरकार 14 या फिर उससे कम उम्र के युवाओं के सिगरेट खरीदने पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के लिए यह कानून लाने जा रही है। हालांकि इस कानून को अगले साल तक लागू किया जा सकता है। कानून के अंतर्गत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु साल दर साल बढ़ाई जाती रहेगी।

जाने कानून लाने के बाद क्या होगा..?

सरकार का यह तर्क है कि कानून लागू होने के 65 साल बाद दुकानदार से 80 वर्ष की उम्र से ज्यादा वालों को ही सिगरेट बेच सकेंगे। साल 2025 तक सरकार का लक्ष्य देश में धूम्रपान करने वालों की संख्या पांच फ़ीसदी कम करना भी है। सरकार ने यह भी कहा कि धूम्रपान को कम करने के अन्य प्रयासों में भी बहुत लंबा समय लग रहा है। सरकार का लक्ष्य तंबाकू बेचने तथा सभी उत्पादों में निकोटीन के स्थान में कटौती करना है। देश में प्रत्येक वर्ष धूम्रपान से 5000 लोगों की मौत होती हैं।

युवाओं को तंबाकू उत्पाद बेचना अपराध होगा

न्यूजीलैंड की एसोसिएट स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेराल ने यह कहा कि हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि युवा कभी धूम्रपान शुरु ना करें। लिहाजा हम युवाओं के नए समूह को धूम्रपान करने वाले तंबाकू उत्पादों को बेचना या फिर आपूर्ति करने को अपराध बना देंगे। यहां की सरकार के मुताबिक बीते दशकों में धूम्रपान की दर में गिरावट आई है। हालांकि न्यूजीलैंड में 18 साल से कम उम्र के लोगों को तंबाकू बेचने पर भी बैन है।

फिर भी यदि कुछ भी नहीं बदलता है तो फिर धूम्रपान दर 5 प्रतिशत से कम होने तक दशको लगेंगे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार न्यूजीलैंड में 15 साल से अधिक उम्र के लोग 11.6 प्रतिशत धूम्रपान करते हैं। वर्ष 2022 के अंत तक इस कानून बनाने के मकसद से सरकार अगले साल इसे जून में संसद में कानून पेश करेगी।

Share
Published by

Recent Posts