Categories: Viral Newsदेश

NEET Medical Exam फर्जीवाड़ा, 20 लाख में बेची सीट, CBI ने किया खुलासा

NEET Medical Exam

NEET Medical Exam: इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले रैकेट ने इस रकम के बदले मेडिकल की एक सीट ऑफर की थी, यह रैकेट 4 राज्यों में फैला था. सीबीआई (CBI) ने सोमवार को इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी भी की थी.

NEET Medical Exam Scam

नीट मेडिकल एग्जाम (NEET Medical Exam) में फर्जीवाड़े को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. सीबीआई सूत्रों का बताना है कि मेडिकल की एक-एक सीट 20 लाख रुपये में बेची गई. इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले रैकेट ने इस रकम के बदले मेडिकल की 1 सीट ऑफर की थी, यह रैकेट 4 राज्यों में फैला था. सीबीआई ने सोमवार को इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी भी की थी.

NEET Medical Exam

हर सीट की कीमत 20 लाख रुपए


जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हर सीट की कीमत 20 लाख रुपए है जिसमें से 5 लाख रुपये उस व्यक्ति को दिए जाते हैं जो स्‍टूडेंट के बजाय परीक्षा में बैठकर NEET (the National Eligibility cum Entrance Test) के प्रश्‍नपत्र सॉल्‍व करता था. बाकी बची शेष राशि बिचौलियों और अन्‍य लोगों के बीच बांट ली जाती थी.  

6 लोगों की गिरफ्तारी और 11 लोग नामजद

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने इस मामले में दिल्‍ली से नीट (NEET) का प्रश्‍नपत्र साल्‍व करने वाले 8 में से 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.  मामले के मास्‍टरमाइंड सुशील रंजन को सफरदजंग से गिरफ्तार किया था जो कि सॉल्‍वर्स की नियुक्ति करता था और पेमेंट भी प्राप्‍त करता था. अधिकारियों के मुताबिक रैकेट बिहार, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और हरियाणा में भी सक्रिय है. इस मामले में 11 लोगों को नामजद भी किया गया है और अन्‍य लोगों की तलाश भी जारी है.

इन देशों में भारतीय रुपये का है जलवा, सस्ते में कर आइये विदेश यात्रा

रात 12 बजे विकलांग महिला को व्हीलचर पर पुलिस वाला, 3 किलोमीटर धक्का देकर घर पहुंचता है

बढ़ाया जायेगा जांच का दायरा

NEET Medical Exam

जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए सीबीआई अब कैंडिडेट्स से भी बात करेगी, इसमें कोचिंग संस्‍थानों की भूमिका भी इस जांच के दायरे में आएगी. गौरतलब है कि परीक्षाओं में धोखाधड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा जांच बेहद ही कड़ी की गई है.  परीक्षा हॉल में पर्स, हैंडबैग, कैप, बैल्‍ट, आभूषण, जैसी चीजों को ले जाने की बिल्कुल अनुमति नहीं है. 

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में | शिक्षा समाचार (Education News) , शहर (City News) , बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at भारत एक नई सोच

Updated : July 20, 2022 11:28 PM

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts