Categories: News

Neeraj Chopra के बुलाते ही दौडे अरशद नदीम, तिरंगे संग दिल जीत रही तस्वीर

Published by

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem: बुडापेस्ट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने पड़ोसी मुल्क के प्लेयर अरशद नदीम को बुलाया तो वह तुरंत ही दौड़ पड़े। इतना ही नहीं दोनों ने भारतीय तिरंगे के साथ एक साथ तस्वीर भी खिंचवाई और यह मोमेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई इन दोनों के दोस्ताना व्यवहार की तारीफें करता हुआ नजर आ रहा है।

आपसी भाईचारे से Neeraj Chopra ने जीता दिल

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप  में वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिर्फ अपने फाइनल के प्रदर्शन से ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी लोगों का दिल जीत है। वे दूसरे प्रयास में गोल्डन थ्रो के जरिए विश्व चैंपियन बने हैं। भले ही उनका पहला प्रयास पॉल रहा लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने धमाकेदार वापसी की थी। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्लेज अरशद नदीम दूसरे स्थान पर रहे हैं। वैसे तो नीरज और अरशद (Neeraj Chopra and Arshad Nadeem)की दोस्ती छुपी हुई नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों का जो वीडियो वायरल हो रहा है इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुकाबला के बाद का है जब जब नीरज फोटो सेशन के दौरान अरशद नदीम को बुला रहे हैं।

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पोडियम पर तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के बाद जश्न में मना रहे थे। तभी कैमरामैन को पोज देते वक्त उन्होंने पूरी दुनिया को दिल जीत लिया। उन्होंने पाकिस्तान के सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी अरशद नदीम को पोज के लिए बुलाया तो वह भी तुरंत ही बेझिझक दौड़ पड़े।  दोनों ने कैमरे पर पोज दिए और  जिसे देखकर अंदाजा होता है कि अगर कोशिश की जाए तो प्यार और दोस्ती का संदेश भी दे सकते है।

एक जमीनदार और एक मजदूर आपस में भिड़े दोनो ही परेशान हैं, देखिए क्यूं भिड़े

स्वामी चक्रपाण ने चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का किया दावा, रखा मंदिर बनाने का प्रस्ताव

तिरंगे और नीरज संग कंधा मिलाकर फोटो खिंचवा रहे अरशद

लोग सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर काफी तारीफें कर रहे हैं। इन तस्वीरों की सबसे रोचक बात तो यह है कि जहां गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने हाथों में तिरंगा थामा हुआ है तो वही कंधे से कंधे मिलाकर तस्वीर खिंचवा रहे अरशद भी खुशी से झूम रहे हैं। इस मोमेंट ने हमें उसे समय की याद दिला दी जब टोक्यो ओलंपिक में नीरज का भाला छूट जाने से अरशद विवादों में घिर चुके थे। उसे समय भी नीरज ने अपनी विनम्रता का सबूत दिया था और अरशद नदीम का सपोर्ट किया था। यह वह समय था जब अपने व्यवहार के कारण नीरज विश्व स्तर पर छा गए थे।

अरशद नदीम की हो रही तारीफ

हंगरी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज गोल्ड मेडल जीता है वही नदीम ने सिल्वर मेडल जीता है। वैसे पाकिस्तान प्लेयर अरशद नदीम की सिल्वर मेडल जीतने के बावजूद भी तारीफें हो रही है क्योंकि उन्होंने कम सुविधाओं के बावजूद भी इस खिताब को जीता है।

भारत का ओवर ऑल तीसरा मेडल

नीरज ने फाइनल में 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्डन कामयाबी हासिल की है। वहीं,अरशद नदीम ने 87.82 मीटर का बेस्ट एफर्ट निकाला है। 1983 से हो रही है इस चैंपियनशिप में पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में यह भारत का ओवरऑल तीसरा मेडल है। नीरज चोपड़ा ने पिछले सीजन में सिल्वर मेडल जीतकर उपलब्धि हासिल की थी।

Recent Posts