Categories: News

India Alliance Logo: रद्द हुईं I N.D.I.A गठबंधन लोगो की लॉन्चिंग, इन दलों को पसंद नहीं आया लोगो

Published by

India Alliance Logo: विपक्षी दलों के I N.D.I.A अलायंस (Opposition Meeting) की दूसरी दिन की बैठक में नए लोगो को लांच नहीं किया गया। दरअसल विपक्षी दलों में गठबंधन के नए लोगों में बदलाव के लिए सुझाव दिए गए हैं। मीटिंग के पहले दिन गठबंधन के लोगों को नेताओं के समक्ष रखा गया था और अब नए लोगो को दोबारा नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। I N.D.I.A गठबंधन के संयोजक पर सस्पेंस अब भी बरकरार है।

इन दलों को पसंद नहीं आया लोगो – India Alliance Logo

India Alliance Logo

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम बार जो गठबंधन का लोगो बनाया वह सहयोगी दलों को पसंद नहीं आया। उसश्रबाद उसमें बदलाव करने की सहमति बनी और आज मीटिंग में बदलाव के बाद नए लोगों को रीक्रिएट करके रखा जाएगा। इन लोगों में से दो से तीन लोगों को फाइनल भी किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया के लोगों में देश के झंडे के केसरिया सफेद और हर तीनों रंगों को शामिल किया गया है।

इस लोगो (India Alliance Logo) में IN केसरिया रंग से और D पर सफेद रंग होगा इसके बाद IA पर हरा रंग शामिल किया जाएगा। लोगों के बीच के डी वाले सफेद रंग के हिस्से पर कुछ बारिक चित्र और रंगों को उकेरा गया था।

Seema parihar ki kahani, कैसे बनी दस्यु सुंदरी बीहड़ की खूंखार डकैत

Neeraj Chopra के बुलाते ही दौडे अरशद नदीम, तिरंगे संग दिल जीत रही तस्वीर

संजय राउत ने की पुष्टि

Opposition Meeting in Mumbai (India Alliance Logo)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए लोगों में तिरंगे वाले इंडिया के बैकग्राउंड में देश का नक्शा भी उगेरा गया है। नए लोगों में टीम इंडिया के नेताओं को सामने रखा जाएगा और जिस पर सभी सदस्यों की सहमति बनेगी या फिर कुछ बदलाव के साथ अंतिम सहमति बनाकर उसे जारी किया जाएगा। आज दूसरी बैठक में गठबंधन I N.D.I.A के लोगो के लॉन्च नहीं होने की जानकारी शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने दी है।

13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी

Opposition Meeting in Mumbai (India Alliance Logo)

I.N.D.I.A गठबंधन (Opposition Meeting in Mumbai) की 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी है। इन में शरद पवार से लेकर कहीं दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार इस मीटिंग में फारूक अब्दुल्ला ने भी शिरकत की थी।

“जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया”

India Alliance Logo, गठबंधन की मीटिंग खत्म होने पर सभी दलों के नेताओं ने फैसला किया कि इस गठबंधन का नारा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ रहेगा।

Recent Posts