Categories: Viral News

तिरंगे को लेकर Narsinghanand गिरि का विवादित बयान, बोले-” तिरंगे का करो बहिष्कार, लगाएं भगवा ध्वज

Published by

Narsinghanand: Har Ghar Tiranga, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) का विरोध किया है। यति नरसिंहानंद गिरि ने हिंदुओं से कहा, ”तिरंगे का बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद किया है। हर एक हिंदू के घर पर भगवा ध्वज होना चाहिए।”

अब जानें Narsinghanand गिरि की पूरी बात

Narsinghanand

तिरंगे के नाम पर देश में एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है जो भारत की सत्तारूढ़ पार्टी चलवा रही है। तिरंगे बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी कि मालिक है एक मुस्लिम है जिसका नाम सलाउद्दीन है। अगर दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी कोई हैं तो वो हिंदू ह हैं। हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं और चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार कर देना चाहिए।

लेकिन सरकार बनाने के बाद सरकारी ठेके भी मुसलमानों को देते हैं। ये हिंदुओं के खिलाफ बहुत ही बड़ा षड्यंत्र है। हिंदुओं जागो और बहिष्कार करो इस अभियान का।अगर जिंदा रहना चाहते हो तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस तिरंगा अभियान का बहिष्कार करो। अगर अपने घर पर तिरंगा लगाना है तो कोई पुराना तिरंगा ढूंढ कर लगाओ, लेकिन नया खरीदकर सलाउद्दीन को एक भी पैसा मत दो।

इन नेताओं को बताओ कि ये तुम्हारे पैसे से मुसलमानों को अमीर बनाकर तुम्हारे बच्चों की हत्या का इंतजाम नहीं करेंगे। जब किसी मुसलमान के पास हिंदू का पैसा जाता है तो वो जिहाद के लिए जकात देता है और वही जकात तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों के कत्ल के लिए होती है। इन धोखेबाजों की बातों में मत फंसो और तिरंगे का बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने ही तुम्हें ही बर्बाद किया है। हिंदुस्तान में हर हिंदू के घर पर भगवा ध्वज होना चाहिए।

अमृत महोत्सव मनाए जाने पर क्यूं दुखी है एक मुसलमान

कौन है Dragon Girl Tattoo? 1.5 करोड़ से अधिक खर्च करने के बाद नौकरी खोजने के लिए कर रही संघर्ष

Narsinghanand गिरि पर कठोर कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने Narsinghanand गिरि पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने इस वीडियो की तस्दीक के लिए डासना देवी मंदिर के छोटे Narsinghanand अनिल यादव से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है और मंदिर परिषद के कार्यालय में ही इसे शूट किया गया था।

अनिल यादव से इस वीडियो के बारे में पुष्टि लेने के बाद दैनिक भास्कर ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मसूरी थाने के इंस्पेक्टर रविंद्र चंद्र पंत से भी इस मामले में बात की थी। इंस्पेक्टर ने इस बारे में यह कह कर पल्ला झाड़ लिया था कि, “मुझे वायरल वीडियो के बारे में अब तक कोई भी कोई जानकारी नहीं है।”

11 से 17 अगस्त तक 4 करोड़ से ज्यादा तिरंगे फहराए जाएंगे

Narsinghanand

आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) की पहल की है। उत्तर प्रदेश में भी हर घर पर तिरंगा (Har Ghar Tiranga ) झंडा फहराया जा रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक 4 करोड़ से ज्यादा तिरंगे फहराए जाएंगे। हर जिले में DM की अगुआई में बनाई गई कमेटी इस अभियान पर नजर रखे हुए है।

Recent Posts