Mysterious Fireball: संयुक्त राज्य अमेरिका के कई शहरों के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें आसमान में नीला गोला दिखाई देने लगा । यही नहीं इस वजह से पूरा आसमान ही नीला हो गया । यह नजारा कई शहरों में रात को दिखा है जब आसमान नीली रोशनी से भर गया । लोग इसे अजूबे के तौर पर देख रहे हैं । इस रहस्यमयी नीले गोले को कई शहरों के लाखों लोगों ने देखा है ।
बता दें कि अमेरिकन मेटियोर सोसायटी(AMS) को कई शहरों की करीब 149 जगहों से इस नीले गोले को देखने की रिपोर्ट्स मिली हैं । बता दें कि अमेरिका के कई शहरों में ये नीली चमक वाला गोला 22 जुलाई की रात को देखा गया था ।
इस पोस्ट में
नीली रोशनी का यह चमकदार गोला सबसे पहले अमेरिकी शहर इंडियाना के एडवांस कस्बे में देखा गया था । दरअसल इस नीली चमक वाले गोले मेटियोर(उल्का पिंड) को सबसे साफ यहीं पर देखा गया । वहीं इसी शहर के लोगों ने सबसे अधिक इस गोले के फोटो और वीडियो बनाये । बता दें कि इंडियाना के अलावा यह नीला गोला अलबामा, आयोवा, विस्कॉन्सिन, ओहायो, मिसौरी, इलिनॉय और केंटकी में भी देखा गया ।
बता दें कि यह फायर बाल सबसे पहले इंडियाना में दिखा उसके बाद यह टूटकर अलग अलग दिशाओं में जाने लगा । यही वजह है कि इसे इंडियाना के अलावा अन्य शहरों में भी देखा गया ।
कई शहरों के आसमान से गुजरने वाले इस फायर बाल से कोई आवाज नहीं आ रही थी । आमतौर पर ऐसे फायर बाल जब गुजरते हैं तो तेज आवाज होती है लेकिन यह बेहद शांत था । इसे देखने वाले कई लोगों ने वीडिओज़ बनाये लेकिन कोई आवाज रिकार्ड नहीं की गई ।
अमेरिकन मेटियोर सोसायटी(AMS) के मुताबिक 22 जुलाई को अमेरिका के 8 शहरों में दिखा यह नीला गोला फायरबाल (Fireball) है । फायर बाल को वैज्ञानिक रूप से मेटियोर यानी उल्कापिंडों का तेज चमकदार रूप कहा जाता है । बता दें कि चमक काफी तेज होती है और यह -4 से ज्यादा तक पहुंचती है । हम इसकी चमक का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि fire ball की चमक हमारे सौर मंडल के सबसे चमकदार ग्रह शुक्र के बराबर होती है ।
बता दें कि उल्कापिंडों को कई बार शूटिंग स्टार भी बुलाया जाता है । ये जब गुजरते हैं तो अपने पीछे चमकदार गैस और धूल के कण छोड़ते हुए निकलते हैं । पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही इनकी चमक बढ़ जाती है ।
कर्ज के चलते घर बेचने जा रहा था शख्स उसी बीच लग गयी 1 करोड़ की लॉटरी, हुआ मालामाल
अब उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में बनेगा स्विमिंग पूल, तैरते हुए जाइए
22 जुलाई की देर रात अमेरिका के 8 शहरों के ऊपर से गुजरे इस फायर बाल को कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा और फोटोज, वीडिओज़ बनाये । स्थानीय लोगों ने बताया कि ये फायर बाल उन्हें आसमान में करीब 5 से 7 सेकेंड तक दिखा । हालांकि उन्होंने बताया कि आसमान से उस वक्त मेटियोर शावर अर्थात उल्कापिंडों की बारिश नहीं हो रही थी बल्कि यह एकदम से आसमान में आया और तेजी से चमकते हुए आगे कहीं दूर निकल गया ।
बता दें कि यह फायर बाल अमेरिकी लोगों को रात करीब 2 बजे दिखा है । आमतौर पर देखा जाता है कि मेटियोर शावर( उल्कापिंडों की बारिश) सुबह से कुछ देर पहले यानी 4-5 बजे के करीब दिखती है । जबकि यह फायर बाल रात 2 बजे इन शहरों से गुजरा था । बता दें कि AMS को करीब 149 जगहों से इस फायर बाल के गुजरने की रिपोर्टस मिली हैं ।