Categories: News

टाटा के इस शेयर ने न‍िवेशकों की  बल्‍ले-बल्‍ले कर दी, एक झटके में से 71रुपए से 710 रुपये तक पहुंचा स्टॉक

Published by
Multibagger Stock

Multibagger Stock: SHARE MARKET आपको कब फर्श से अर्श पर पहुंचा दे इसका पता नहीं । वही जरा सी गलती आपको अर्श से फर्श पर भी ले जा सकती है। टाटा ग्रुप के कई SHARE ने न‍िवेशकों को पहले भी अच्छा र‍िटर्न द‍िया है।

तेजस नेटवर्क शेयर कीमत

टाटा के और शेयर ने निवेशकों को बहुत ही कम टाइम में मालामाल बना दिया है। शेयर बाजार को समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन जिसने भी इसको समझ लिया उसको आगे बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगता। शेयर बाजार को अगर आप समझ कर काम करते हैं। तो फर्श से अर्श तक पहुंचने में समय नहीं लगता है लेकिन वहीं अगर जरा सी चूक हो जाती है अर्श से फर्श पर भी आप पहुंच सकते हैं।

Multibagger Stock

10 गुना की कमाई हुई है निवेशकों की

टाटा कंपनी के एक और शेयर ने निवेश करने वालों की झोली दौलत से भर दी है। टाटा ग्रुप का शेयर तेजस नेटवर्क ने निवेशकों को बड़ा ही अच्छा रिटर्न दिया है 2 वर्ष में ही कंपनी के इस शेयर में पैसा निवेश करने वालों को 900% का रिटर्न दिया है और निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ गई है। इस वित्त वर्ष में टाटा के इस स्टॉक ने लगभग 70 परसेंट का रिटर्न दिया है।

11 साल की लड़की जिसका एक पैर नही है, देखिए कैसे आपसे भी तेज भाग लेती है

ये हैं दुनिया के सबसे खौफनाक forest,दिन में भी जाने में कांप जाती है लोगों की रूह

Multibagger Stock

2 वर्ष पहले शेयर का दाम 71.3 रुपए

मंगलवार को टाटा कंपनी का तेजस नेटवर्क का शेयर बढ़कर 711 रुपए पर क्लोज हुआ। आज से 2 वर्ष पहले 2020 में इस शेयर की कीमत मात्र 71.7 रुपए थी। तब से इस समय तक यह मल्टीबैगर शेयर लगभग 10 गुना बढ़कर ₹711 तक पहुंच गया है।

एक लाख से बन गए हैं 10 लाख

Multibagger Stock

इस शेयर का 52 वीक का लो लेवल ₹360.60 पैसे है। 10 अक्टूबर को टाटा के शेयर ने ₹773 के 52 हफ्ते के हवाई लेबल को भी छू लिया था। अगर आपने तेजस नेटवर्क के स्टॉक में ₹1लाख का निवेश किया होगा तो यह बढ़कर ₹10 लाख हो गया होगा।

Recent Posts