Categories: News

नहीं होगी ‘Mulayam Singh Yadav’ की तेरहवीं, निभाई जाएगी सैफई की परंपरा, जानिए वजह

Published by
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की मृत्यु सोमवार सुबह हुई थी जिसके बाद मंगलवार को बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने नेताजी की चिता को अग्नि दी थी । वहीं हिन्दू परम्परा के अनुसार किसी की मृत्यु के तेरहवें दिन तेरहवीं संस्कार किया जाता है जिसमें ब्राह्मणों, परिवारीजनों,इष्ट मित्रों आदि को भोज कराने की परंपरा है पर नेताजी मुलायम सिंह की तेरहवीं नहीं मनाई जाएगी ।

बेटे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सैफई की परंपरा निभाने का फैसला किया है । अब 11 वें दिन सिर्फ हवन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा । इसके अलावा नेताजी की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जन किया जाएगा ।

सोमवार को हुई थी नेताजी की मृत्यु

Mulayam Singh Yadav

धरतीपुत्र कहलाये जाने वाले और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे Mulayam Singh Yadav की 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मृत्यु हुई थी । वह 82 वर्ष के थे । वहीं मृत्यु के बाद नेताजी का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन हेतु उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया था । मंगलवार को मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था । वहीं बुधवार को यादव परिवार ने शुद्धि संस्कार में भाग लिया था जिसमें अखिलेश, शिवपाल सहित परिवार के सभी पुरुष सदस्यों ने अपने बाल मुंडवाए थे ।

अखिलेश निभाएंगे सैफई की परंपरा

Mulayam Singh Yadav

अपने पिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश उनका तेरहवीं संस्कार नहीं मनाएंगे । सूत्रों के अनुसार ऐसा वह सैफई में चली आ रही परंपरा के अनुसार करेंगे । बता दें कि सैफई में किसी व्यक्ति के निधन के बाद तेरहवीं संस्कार नहीं मनाया जाता है । ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि लोग मानते हैं कि किसी व्यक्ति के निधन के बाद तेरहवीं में जहां एक तरफ घर और परिवारीजन गमगीन रहते हैं वहीं दूसरी तरफ गांववालों और अन्य लोगों को भोजन कराना उचित परम्परा नहीं है ।

इससे जहां गरीब के ऊपर अलग से बोझ पड़ता है वहीं बेमन से भोज करवाना भी शोभा नहीं देता । सैफई के लोगों का मानना है कि तेरहवीं का भोज नहीं खाना चाहिए । इसीलिए वहां के ग्रामीणों ने तेरहवीं पर भोज खिलाने की परंपरा बन्द कर दी है । अखिलेश भी अब इसी परंपरा को मानते हुए पिता मुलायम सिंह का तेरहवीं संस्कार नहीं मनाएंगे । इसके बजाय 11 वें दिन हवन और श्रद्धांजलि सभा होगी ।

गजब के बिजनेसमैन है, जाओ एक मैप लेने बेच देगे चार

कौन हैं IPS CV Anand जिनके आने के बाद पुलिसकर्मियों को धोना पड़ रहा नौकरी से हाथ, अब तक जा चुकी 55 की नौकरी

सपा हर जिले में करेगी श्रद्धांजलि सभा

Mulayam Singh Yadav

सूत्रों के अनुसार नेताजी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम करेगी । 21 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी यूपी के हर जिले में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगी । इसके लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल उत्तम ने पार्टी के सभी सांसदों,विधायकों,जिला-नगर अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्र जारी कर दिया है । जानकारी के अनुसार अंत्येष्टि के 11 वें दिन शान्ति यज्ञ के बाद अस्थियों को विसर्जन किया जाएगा । अस्थियोँ का विसर्जन हरिद्वार और प्रयागराज में किया जाएगा ।

नेताजी के निधन के बाद से नेताओं का लगा है तांता

बता दें कि Mulayam Singh Yadav के निधन के बाद से ही उनका पूरा परिवार सैफई में मौजूद है । नेताजी के निधन के बाद आम से लेकर दिग्गज हस्तियां और राजनीतिक व्यक्ति अखिलेश यादव को सांत्वना प्रदान करने के लिए जा रहे हैं । जहां 10 अक्टूबर को निधन की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अंतिम दर्शन के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे थे और अखिलेश को सांत्वना प्रदान की थी वहीं सैफई में भी प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम सहित सत्तापक्ष के कई नेता पहुंचे थे ।

Recent Posts