Mother’s Time Table : मां ने बनाया ऐसा टाइम टेबल कि ‘हर बच्चा चाहेगा कि ऐसा टाइम टेबल मेरी मां भी बनाए ।

Published by

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, मां का बनाया हुआ टाइम टेबल :-

Mother’s Time Table

Mother’s Time Table : आजकल बच्चे इतने एक्सपर्ट हो गए हैं कि माता-पिता उनसे अपनी बात नहीं मना पाते उन्हें सुबह से कितने बजे उठना है क्या खाना है, क्या पीना है, कैसे रहना है आदि सभी कामों को करवाने में माता-पिता के पसीने छूट जाते हैं। माता-पिता कितना भी समझा लो और कितना भी टाइम टेबल बनाने लेकिन बच्चे फॉलो ही नहीं करते लेकिन आजकल की माता भी बड़ी एक्सपर्ट हो गई हैं।

वह बच्चों को बिना मनमानी और बिना नखरे के बातें कैसे मनवाने हैं, उन्हें भली-भांति आता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही टाइम टेबल वायरल हो रहा है जिसे 6 साल के बच्चे की मां ने बनाया है। सोशल मीडिया पर लोग इस टाइम टेबल के बड़े चटकारे ले रहे हैं। और बच्चे की मां के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं। कभी-कभी माता-पिता अपने बच्चों के साथ सख्ती से पेश आते हैं लेकिन वह टाइम टेबल फॉलो करवाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं।

ऐसा टाइम टेबल बच्चा जिसे खुद अपनी मर्जी से फॉलो करेगा :-

Mother’s Time Table ऐसा टाइम टेबल बच्चा खुद की मर्जी से करेगा फॉलो

Mother’s Time Table : 6 साल के बच्चे की मां ने ऐसा टाइम टेबल बनाया । जिससे बच्चा खुद अपनी मर्जी से निभाएगा और माता-पिता भी टेंशन फ्री हो जाएंगे। यदि बच्चा इस टाइम टेबल को ढंग से फॉलो करेगा तो उसे बोनस के रूप में पैसे मिलेंगे। इस टाइम टेबल में कितने बजे उठना है कितने बजे नहाना है कितने बजे खेलना है कितने बजे पढ़ना है और कितने बजे सोना है

आदि सभी क्रियाएं करने का टाइम दिया गया है। और यदि बच्चा दिन भर बिना तोड़-फोड़ के, बिना रोए अपना टाइम टेबल फॉलो करेगा तो उसे ₹10 दिए जाएंगे और यदि 1 हफ्ते तक बच्चा बिना रोए बिना तोड़फोड़ कर टाइम टेबल फॉलो करेगा तो उसे ₹100 दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बच्चा इस टाइम टेबल वो खुद स्वीकार करता है। इस टाइम टेबल पर माता पिता और बच्चे का एग्रीमेंट साइन हुआ है।

आखिर ऐसा क्या हुवा की ये आदमी पब्लिक में फंसी लगाकर मरने को बोला

कट्टरपंथी छवि वाले नेता और सांसद असद्दुदीन ओवैसी को मिली जेड प्लस सुरक्षा

मां द्वारा बनाए गए इस Mother’s Time Table पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं :-

रेडिट पर एक यूजर ने इस टाइम टेबल की तस्वीर शेयर की और तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि – मैं और मेरे 6 साल के बच्चे ने आज एक एग्रीमेंट साइन किया है जो उसके डेली शेड्यूल और परफॉर्मेंस लिंक बोनस पर आधारित है। इसका तात्पर्य है कि मां ने बच्चे की सहमति के साथ टाइम टेबल तैयार किया है। डीजे लोग इस एग्रीमेंट बनाने वाली 6 साल के बच्चे की मां के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं।

बच्चे कभी बात नहीं मानती तो माता-पिता उन पर सख्ती भी दिखाते हैं

Recent Posts