Monkeypox Guidelines: दुनियाभर में मंकीपॉक्स की दस्तक ने सरकारों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को बड़ी चिंता में डाल दिया है. दुनिया अभी कोरोना के कहर से निकल भी नहीं पाई थी कि ये नई मुसीबत सामने आ चुकी है. इस बीच WHO ने दुनिया भर की सरकारों को अलर्ट
इस पोस्ट में
ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि अबतक दुनिया के 78 देशों में 18 हजार लोगों के बीच में मंकीपॉक्स अपने पांव फैला चुका है. इनमें से 70% केस यूरोप से आए हैं जबकि 25 % अमेरिका से है. हालांकि, राहत की बात भी है कि इतने बड़े संक्रमण के बावजूद अबतक 5 लोगों की ही मौत मंकीपॉक्स से हुई है. जबकि लगभग 1800 से ज्यादा लोगों को पूरी दुनिया में अस्पताल जाने की नौबत आई गई है.
भारत देश में अबतक 5 लोगों में मंकीपॉक्स की पुष्टि हो चुकी है. एक केरल और एक दिल्ली का है. सोचने की बात यह है कि बुधवार को ही noida और गाजियाबाद से मंकीपॉक्स के 3 केस मिले हैं. इनके सैंपल जांच के लिए भेजा जा चूका हैं. मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज झारखंड से भी मिला है. हालांकि नोएडा की महिला का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है
मंकीपॉक्स से निपटने तथा इसके संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसके अनुसार मंकीपॉक्स के संपर्क में आए व्यक्ति को 21 days तक आइसोलेशन में रहना बहुत ही जरूरी है. इसकी कारण यह है कि मंकीपॉक्स का इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का ही होता है. इसके अलावा मास्क पहनना. हाथों को लगातार धोते रहना जरूरी है मंकीपॉक्स से प्रभावित एरिया वाले त्वचा को पूरी तरह से ढक कर रखना भी जरूरी है.
मंकीपॉक्स के बढ़ते हुए खतरे के बीच भारत सरकार भी alert हो गई है. अब सरकार ने मंकीपॉक्स की जांच करने के लिए kit विकसित करने और vaccine बनाने के लिए Expression of Interest जारी कर किया है. जो company मंकीपॉक्स का वैक्सीन विकसित करने को इच्छुक हैं वे इसके लिए apply कर सकती है
WHO का मानना है कि मंकीपॉक्स से बचने के लिए मेल रिलेशन के बीच होने वाले यौन संबंधों को लेकर सबसे सावधान रहने की जरूरत ज्यादा है. WHO के अनुसार ऐसे लोगों को सेक्स अपने patner से कम करने चाहिए. नए सेक्स रिलेशन बनाने से बचना चाहिए और अपने मौजूदा सेक्स पार्टनर के साथ सारी जानकारियां शेयर करनी चाहिए। WHO ने कहा है कि इसमें शर्म और भेद-भाव की सोच बीमारी के संक्रमण को और भी बढ़ा सकती है. बता दें कि ब्रिटेन जैसे देश में इस बीमारी के संक्रमण में gay club का बड़ा रोल रहा है.
WHO के अनुसार अब तक monkypox के 98% मामले उन्ही gay पुरुषों में हैं जो पुरुषों के साथ संबंध रखते हैं. लेकिन मंकीपॉक्स किसी को भी हो सकता है, यही वजह है कि who की सिफारिश है कि all word बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य कमजोर group में इस बीमारी के संक्रमण के रोकथाम लिए कार्रवाई करें.
नजदीकी संपर्क में रहना गले लगना, गले लगाना, kiss संक्रमित bed और तौलिये का प्रयोग भी मंकीपॉक्स बीमारी के फैलने का कारण बन सकता है. WHO के अनुसार मंकीपॉक्स से बचने के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.
6 मई को England में मंकीपॉक्स का fist मामला सामने आया था. इसके बाद से दुनिया में मंकीपॉक्स के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. 70 दिनों के बाद इस बीमारी ने भारत में दस्तक दे दी है भारत में 14 July को केरल में मंकीपॉक्स का पहला मरीज पाया गया था. अबतक केरल में लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो चुके हैं. इसके बाद तेलंगाना में भी एक मरीज इस बीमारी की चपेट में आ गया
राजधानी दिल्ली में 24जुलाई को मंकीपॉक्स के एक मरीज की भी पुष्टि हुई थी. इस मामले में एक बात ये थी कि इस मरीज के विदेश जाने का कोई प्रमाण नहीं था. यानी कि वो इस बीमारी की चपेट में घरेलू संक्रमण की वजह से ही आया.
निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप
Sara Ali Khan इन चार मर्दों के साथ Physical Relationship रह चुकी हैं लेकिन अब हैं सिंगल..
Monkeypox Guidelines, गाजियाबाद में मंकीपॉक्स बीमारी के 2 मामले सामने आए हैं. एक पेशेंट गाजियाबाद के अर्थला एरिया के रहने वाला है जो गाजियाबाद जिला अस्पताल में अपना जांच कराने के लिए पहुंचा था. इस व्यक्ति का सैंपल pune जांच के लिए भेजा दिया गया है और उसे घर पर ही icolation में रखा गया है. वहीं इसी जिले का रहने वाला दूसरा मरीज दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हुआ है और वहां भी उसके जांच के नमूने लेबोरेट्री भेजे गए हैं. हालांकि रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि इन दोनों मरीजों में मंकीपॉक्स है की नहीं
नोएडा में एक बुजुर्ग महिला में भी मंकीपॉक्स के symptom मिले हैं. लेकिन महिला की रिपोर्ट जांच के लिए भेजा गया था और ये रिपोर्ट निगेटिव आई है.