Categories: News

‘मैं गर्व से कहता हूं कि…’ 5 विकेट लेने के बाद मैदान पर बैठने को लेकर मोहम्मद शमी ने कही ये बड़ी बात

Published by

Mohammed Shami On Sajda In World Cup 2023 : शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट लिए।

Mohammed Shami ने दिया करारा जवाब

Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ7 मैचों में 24 विकेट लिए, जिसमें तीन बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए गए। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ एक और 5 विकेट लिया। ये 5 विकेट लेने के बाद शमी जमीन पर बैठ गए। जिसे देखकर लोग कहने लगे कि वह सजदा करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके। इस मामले में शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और जवाब दिया।

“मैं गर्व से कहता हूं कि मैं एक मुस्लिम और एक भारतीय हूं”- Mohammed Shami

Mohammed Shami

एक कार्यक्रम में शमी ने सजदा को लेकर जवाब देते हुए कहा, ‘क्या मैंने पहले कभी ऐसा किया है?’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह सजदा करना चाहें तो उन्हें कौन रोक सकता है। शमी जमीन पर बैठ गए और बोले, ‘अगर मैं सजदा करना चाहूं तो मुझे कौन रोक सकता है?’ अगर मैं यह करना चाहता तो मैं जरूर करता। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं मुस्लिम और भारतीय हूं।’ क्या मैंने कभी 5 विकेट लेकर सजदा किया हैं? मैंने अपने करियर में कई बार 5 विकेट लिए हैं।”

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे Mohammed Shami

Mohammed Shami

जब पुलिस वाला जबरजस्ती रास्ते चलते लड़की को खिंच कर बाईक पर बिठाने लगा

‘वॉकिंग निमोनिया’ क्या है? भारत में भी मिले इसके 7 मामले, जाने सबकुछ

शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद उनका अगला पांच विकेट श्रीलंका के खिलाफ आया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए। फिर शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 57 रन देकर 7 विकेट लिए। शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट लिए।

अर्जुन अवार्ड के लिए नोमिनेट हुए Mohammed Shami

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को इस साल के अर्जुन अवार्ड (Mohammed Shami Arjuna award) के लिए नोमिनेट किया गया है।सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से शमी का नाम शामिल करने के लिए विशेष अनुरोध किया था क्योंकि उनका नाम पहले इस लिस्ट में नहीं था।

नोमिनेटेड प्लेयर्स

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड: चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन)।

अर्जुन अवार्ड: मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अजय रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट) ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू (हॉकी), पारुल चौधरी और एम. श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), दिव्यकृति सिंह और अनूष अग्रवाल (घुड़सवारी),आर. वैशाली (शतरंज), दीक्षा डागर (गोल्फ), पिंकी (लॉन बॉल) ,अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस) , अंतिम पंघाल (कुश्ती) और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी) ।

ध्यानचंद लाइफटाइम अवार्ड: कविता (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) और विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)।

द्रोणाचार्य अवार्ड: गणेश प्रभाकरण (मल्लखंब), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आर.बी. रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी)।

Recent Posts