Meerut के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किया कमाल, 45 दिन में अनोखी बाइक का किया आविष्कार, जानें खासियत

Published by

Meerut: Eco Friendly Electronic Chopper Bike: मेरठ के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने बड़ा ही शानदार कारनामा करते हुए एक ईको फ्रेंडली वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक (Eco Friendly Electronic Chopper Bike) का आविष्कार किया है। इस बाइक को लेकर यह दावा भी किया गया है कि यह वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक बाइक (world biggest electronic bike) है। जिसको लेकर मेरठ के इस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए लेटर भी लिखा है। चलिए इस बार के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Meerut

2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएंग बाईक

तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के युवा किसी से कम नहीं है। Meerut जिले के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने इको फ्रेंडली वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक सुपर बाइक बनाकर इस बात को साबित कर दिया है। यह बाइक 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है जो सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को लिखा लेटर

Meerut जिले की इंजीनियरिंग स्टूडेंट रोहित शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक का आविष्कार कर लोगों को हैरान कर दिया है। रोहित शर्मा के मुताबिक यह बाइक दुनिया की सबसे बड़ी पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक बाइक है, जो संपूर्ण तौर पर इको फ्रेंडली ही है। अपनी बाइक को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में शामिल करने के लिए उसने एक लेटर भी लिखा है। वही रोहित ने यह बताया है कि गिनीज बुक ने भी उसके दावे को हरी झंडी देते हुए इसके इनोवेशन को चेक करने की अनुमति दी है पुलिस की एक टीम मेरठ आकर इस दावे की छानबीन करेगी।

Bihar के इस बच्चे ने ऐसा क्या बना दिया की NASA और ISRO दोनो जगह में जॉब लग गयी

Apple iPhone 14 Launch: सामने आई iPhone 14 की कीमत! जानिए फोन के बारे में A To Z एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Meerut

बाइक का नाम

रोहित शर्मा ने अपनी इस बाइक का नाम महाबल रखा है और यह बाइक 120 KH/H की स्पीड से दौड़ सकती है। सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज होने वाली इस बाइक को बनाने में 45 दिन का समय लगा है। वहीं इस बाइक के लिए रोहित शर्मा ने 2 साल तक पैसे जोड़े।

बाइक बनाने में लागत

डीआईआईटी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे रोहित शर्मा फाइनल ईयर के स्टूडेंट है और वह मूल रूप से बागपत के रहने वाले हैं। रोहित शर्मा की इस महाबल बाइक में सुरक्षा के लिए स्पेशल चाबी है साथ ही एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम और अलार्म भी इस बाइक के अंदर अटैच किया गया है। इस बाइक (Eco Friendly Electronic Chopper Bike) को बनाने में रोहित शर्मा को कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की लागत आई है।

Recent Posts