Top 3 Best Mileage Compact SUV: कम कीमत में बेस्ट माइलेज वाली SUV, पढ़ें टॉप 3 कॉम्पैक्ट SUV की कीमत और डिटेल

Published by

Top 3 Best Mileage Compact SUV जो आपको देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज और अवेलेबल हैं सबसे कम कीमत में। चलिए जानते हैं इन टॉप 3 कॉम्पैक्ट SUV (Top 3 Best Mileage Compact SUV) की कंप्लीट डिटेल।

कार सेक्टर में SUV सेगमेंट में आने वाली कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड वर्तमान समय में काफी तेजी से बढ़ती ही जा रही है। इसकी मुख्य वजह है कम कीमत में इन बढ़िया माइलेज के साथ शानदार फीचर्स और बढ़िया डिजाइन का होना।

Top 3 Best Mileage Compact SUV

अगर आप भी आपके बजट में एक ज्यादा माइलेज वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आप इस आर्टिकल की मदद से जान सकते हैं कि सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी (Top 3 Low Budget Best Mileage SUV ) की पूरी डिटेल।

TATA Punch

Top 3 Best Mileage Compact SUV

टाटा पंच की गिनती हमारे देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV कारों में होती है और TATA Punch एसयूवी के चार ट्रिम्स को कंपनी ने मार्केट में उतारा है।

यह माइक्रो SUV कार चार वेरिएंट प्योर, एडवेंचर, क्रिएटिव और अकंप्लिश्ड में उपलब्ध है।

टाटा पंच सीटिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो इस यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

TATA Punch इंजन स्पेसिफिकेशन

TATA Punch 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन जोडा गया है।

TATA Punch की शुरुआत कीमत 5.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये तक हो जाती है।

Renault Kiger

Top 3 Best Mileage Compact SUV

रेनॉल्ट किगर भी इस सेगमेंट की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो लंबी माइलेज के लिए लोगों की पहली पसंद है। इस SUV कार के भी पांच ट्रिम्स को कंपनी ने मार्केट में उतारा है।

इस SUV कार में कंपनी ने 999 सीसी के दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है। इस SUV के पहले इंजन की बात करें तो यह 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

Renault Kiger की माइलेज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये Renault Kiger SUV 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Renault Kiger SUV की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.62 लाख रुपये तक भी हो जाती है।

रस्सी पर डांस कैसे कर लेती है ये लड़की ऐसी क्या मजबूरी की इतना रिस्क लेना पड़ रहा

ट्विटर की अर्जी पर हाई कोर्ट ने दिया Smriti Irani को नोटिस, सिली कैफ़े बार से जुड़ा है मामला

Nissan Magnite

Top 3 Best Mileage Compact SUV

Top 3 Best Mileage Compact SUV

निसान मैग्नाइट अपनी कंपनी की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV है जिसे डिजाइन और माइलेज के लिए कार लवर्स पसंद करते है। कंपनी ने इस Nissan magnite के छह ट्रिम्स को मार्केट में उतारा है।

Nissan magnite में कंपनी ने 999 सीसी के दो इंजन का ऑप्शन दिया है। इसमें पहला इंजन 1 लीटर पेट्रोल जबकि दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल है।

इस कॉम्पैक्ट SUV पहला 1 लीटर पेट्रोल इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया हुआ है।

इस एक्सयूवी के माइलेज को लेकर कंपनी ने यह मजबूत दावा किया है कि ये एसयूवी 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Nissan magnite की शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 10.79 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

Recent Posts