Categories: News

Apple iPhone 14 Launch: सामने आई iPhone 14 की कीमत! जानिए फोन के बारे में A To Z एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Published by

Apple iPhone 14 Launch: iPhone 14 की कीमत का खुलासा हो चुका है, जिसको जानकर एप्पल के सभी फैन्स खुशी से झूमने लगेंगे।‌ इस स्मार्टफोन को लेकर कई खुलासे हुए हैं. तो चलिए इए जानते हैं कि इस आने वाले iPhone में क्या सबसे हटकर और खास होने वाला है।

Apple iPhone 14 के लॉन्च के लिए अब कुछ चंद महीनों से भी कम का समय रह गया है। किंतु कथित तौर पर इसकी कीमत लीक हो चुकी है। Apple के सभी क्रेजी युजर्स iPhone 14 के मार्केट में आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ही हम आपको फोन की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स को के बारे में जानकारी दें रहे हैं। Apple कि यह लेटेस्ट सीरीज यानी iPhone 14 चार iPhone मॉडल यानी कि iPhone 14, iPhone 14 MAX, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro MAX के साथ मोबाइल वर्ल्ड में कदम रख सकती है।

Apple iPhone 14 Series की कीमत

ब्लूमबर्ग के एपल गुरु मार्क गुरमन ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कुछ इंफॉर्मेशन शेयर करते हुए कहा है कि अब यूजर्स Apple का सबसे बड़ा आईफोन साइज पहले के मुकाबले कम से कम 200 डॉलर ( यानी 15,318 रुपये में) खरीद सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि “पहली बार ही, गैर-प्रो आईफोन लाइन को 6.7-इंच स्क्रीन ओप्शन मिलेगा।

iPhone 14 Pro And iPhone 14 Pro Max कीमत

इस बात को यदि हम आसान भाषा में कहते हैं तो आईफोन 14 मैक्स आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में तकरीबन 200 अमेरिकी डॉलर ( यानी15,318 रुपये) तक कम दामों पर उपलब्ध होगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि आईफोन 13 मिनी को आईफोन 13 मैक्स के साथ बदलने के एप्पल की ऑफर के अनुसार 300 डालर (22,977 रुपये) तक की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना भी है। वहीं कई लीक से यह अनुमा भी लगाया जा रहा है कि आईफोन 14 Pro और आईफोन 14 Pro Max की कीमत क्रमशः USD 1099 (84,173 रुपये) और USD 1199 (91,832 रुपये) तक बढ़ने की संभावना भी है।

iPhone 14 Series स्पेसिफिकेशंस और फिचर्स

Apple iPhone 14

जब नमक के लिए अंग्रेजों ने पाकिस्‍तान से उड़ीसा तक खड़ी की 10 फुट ऊंची दीवार, जानें क्या है कहानी

Bihar के इस बच्चे ने ऐसा क्या बना दिया की NASA और ISRO दोनो जगह में जॉब लग गयी

iPhone 14 Pro में अगले A16 बायोनिक चिपसेट के साथ ही 4GB तक रैम और iPhone 14 के नियमित मॉडल A15 बायोनिक SoC के साथ आने की उम्मीद लगाई गई है जो फिलहाल हम iPhone 13 सीरीज और लेटेस्ट iPhone SE 3 में देख सकते है। iPhone 14 से इसी साल सितंबर या अक्टूबर के आसपास पर्दा उठने की संभावना बनी हुई है।

Apple iPhone 14 Series डिस्प्ले

आईफोन 14 Pro और आईफोन 14 Pro में 6.1 इंच डिस्प्ले या स्क्रीन साइज हो सकती है। वहीं iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ बड़े साइज के कैमरा बंप भी होंगे। वहीं रिपोर्टों के मुताबिक, 12MP की के स्थान पर 48MP का कैमरा सेंसर भी मिल सकता है।

Apple iPhone 14 Series कलर ऑप्शन

iPhone 14 Pro भी गोल्ड कलर में लॉन्च हो सकता है। Pigtou डॉट कॉम द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आईफोन 14 प्रो को नियमित रंगों के अलावा गोल्ड और कुछ समय बाद नए कलर में भी आ सकता है। वैसे इस साल की ही बात करें तो iPhone 13 ग्रीन कलर में अवेलेबल था।

Recent Posts