Marriage Without Dowry: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक शादी समारोह के लिए छपाया गया कार्ड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्ड के चर्चा में रहने की सबसे बड़ी बात यह है कि कार्ड के ऊपरी हिस्से में “दहेज मुक्त विवाह” यह लाइन लिखी गई है।
इस पोस्ट में
सिंगरौली के विकास को मनीता की शादी के कार्ड के सबसे अहम बात यह है कि कार्ड के ऊपरी हिस्से में यह लाइन लिखी हुई है,
इस अनोखे इनविटेशन कार्ड को देखकर लोग दोनों परिवार के साथ इस कपल की भी काफी सराहना कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस मामले के बाद अब लोग इस प्रकार की शादियों का आयोजन करने की सीख लेने की बात भी कर रहे हैं।
दरअसल, सिंगरौली जिले के धबहिया बरगवां के निवासी विकास कुशवाहा की शादी उनके पड़ोस के गांव जरहा में रहने वाली मनिता कुशवाहा संग 2 मई को होना तय हुई है। अभी शादी होना तो बाकी है किंतु इनविटेशन कार्ड देने पर ही इस शादी की चर्चा जोर शोर से हो रही है।
इसका कारण यह है कि दूल्हे विकास के पिता पुत्र सागर कुशवाहा ने अपने बेटे की शादी में दहेज के नाम पर कुछ भी लेने से साफ इनकार कर दिया है इतना ही नहीं उन्होंने दूसरों को प्रेरणा देते हुए यह दो लाइन अपने बेटे की शादी केइनविटेशन कार्ड पर भी छपवा दी है। जैसे ही लोगों को शादी के कार्ड दिए गए लोग लड़के पक्ष की तारीफ कर रहे हैं।
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
Ravindra Jadeja ने CSK की कप्तानी धोनी को सौंपी; लोग बोले- गुड डिसीजन
जब लड़के के पिता से शादी के कार्ड को लेकर बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि वह संत महाराज के शिष्य हैं और समाज में फैली हुई बुराइयों को खत्म करना चाहते हैं उन्होंने अपने बेटे की शादी” दहेज मुक्त ” करने का निश्चय समाज में फैली हुई कुप्रथा को खत्म करना चाहते हैं।
इस अनोखी शादी से दोनों परिवार वाले भी काफी खुश हैं। लड़के के परिवार की तरह ही लड़की के परिवार वाले भी समाज के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अपने बच्चों की शादी दहेज लेकर ना करें। शादी ऐसी होनी चाहिए जिसमें लड़की के परिवार वालों पर कोई बोझ ना हो उसका परिवार अपनी बेटी को ब्याह कर बोझ के तले ना डूब जाए।