Categories: तकनिकी

Market Share of Smartphone in India: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में किस स्मार्टफोन की कितनी हिस्सेदारी, देखिए क्या कहती हैं, रिपोर्ट

Published by

Market Share of Smartphone in India: आप सभी के हाथों में संभव है, कि कोई ना कोई स्मार्टफोन जरूर हो और आप भी जानते हैं। कि इस स्मार्टफोन बाजार में तमाम तरह की कंपनियों के स्मार्टफोन मिल रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है, कि स्मार्टफोन बाजार में किस कंपनी की कितनी हिस्सेदारी है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं। कि स्मार्टफोन बाजार में किस कंपनी के कितने प्रतिशत मोबाइल आपको मिल सकते हैं। अथवा स्मार्टफोन बाजार में किस कंपनी की हिस्सेदारी है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने किया खुलासा

Market Share of Smartphone in India

वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के आंकड़ों की गणना एवं प्रसारण के साथ काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने इस बात का खुलासा किया कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अलग-अलग प्रकार के स्मार्टफोन की क्या हिस्सेदारी है। और हर स्मार्टफोन यूजर को इस हिस्सेदारी के बारे में अवगत भी होना चाहिए। ताकि वह मुझे समझ सके कि किस प्रकार के स्मार्टफोन को मार्केट में अधिक जगह दी जा रही है।

नंबर एक पर है, शाओमी

Market Share of Smartphone in India

चीन में बनाया जाने वाला शाओमी स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी के मामले में नंबर एक पर है। भारत के स्मार्टफोन बाजार में आप को सबसे अधिक संख्या में शाओमी के मोबाइल ही देखने को मिलेंगे। अगर बात रिपोर्ट की करें तो आपको बता दें, कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी कुल 21% है। जोकि एक बड़ा आंकड़ा होता है।

दूसरे नंबर पर है, रियल मी

Market Share of Smartphone in India

रियल मी भी चाइना की ही एक कंपनी है, और भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दूसरे सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला स्मार्टफोन रियल मी है। अगर बात आंकड़ों की करते हैं। तो आपको बता दें, कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 17% तक की हिस्सेदारी रियल मी स्मार्टफोन की है। जो यह बताता है, कि भारतीय स्मार्टफोन यूजर चीन में निर्मित शो मी मोबाइल के बाद सबसे ज्यादा रियल मी को पसंद करते हैं।

सैमसंग का है, तीसरा स्थान

Market Share of Smartphone in India

आप सभी को पता होगा कि यह सैमसंग का निर्माण दक्षिणी कोरिया में किया जाता है। लेकिन इसका प्रयोग भारत में भी बड़े पैमाने पर होता है। अगर बात भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी की करें तो सैमसंग को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 16% तक की हिस्सेदारी प्राप्त है। और इस प्रकार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा महत्व रखने वाले स्मार्टफोन में से तीसरा नाम होता है, सैमसंग का।

विवो है, लोगों की चौथी पसंद

Market Share of Smartphone in India

बात करते हैं, विवो की आपको पता होगा कि विवो भी चीन में बनाया जाने वाला मोबाइल फोन है, और भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी की सूची में विवो का क्या स्थान है। इससे शायद आप रूबरू ना हो, तो मैं आपको बता दूं, कि विवो भारतीय स्मार्टफोन यूजर की चौथी बड़ी पसंद है। और स्मार्टफोन बाजार में अगर हिस्सेदारी की बात करते हैं। तो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में विवो की हिस्सेदारी 13% है।

आखिर बाढ़ में राहत सामग्री जाती के हिसाब क्यों बट रही है ? सुनिए प्रधान जी का जवाब

एकता की मिसाल इश्तियाक अहमद ने मंदिर को दान कर दी 2.5 करोड़ की जमीन

ओप्पो को मिला पांचवा स्थान

Market Share of Smartphone in India

चीन में ही बनने वाले ओप्पो मोबाइल को इस सूची में पांचवा स्थान प्राप्त है। अर्थात भारतीय स्मार्टफोन यूजर अपनी पसंद के तौर पर पांचवा स्मार्टफोन ओप्पो को चुनते हैं, और अगर बात भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी की करें, तो ओप्पो की हिस्सेदारी 9% दर्ज की गई है। इस प्रकार आप देख सकते हैं। कि चाइनीस स्मार्टफोन कंपनीज का भारतीय बाजार पर पर्याप्त बोलबाला है।

अन्य कंपनियों कि क्या है, स्थिति

ऊपर हमने आपको भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सर्वाधिक हिस्सेदारी रखने वाले पांच कंपनियों के बारे में बताया है। इसके अतिरिक्त भी अन्य तमाम कंपनियां हैं। जो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी रखती है। लेकिन उनका आंकड़ा इतना बड़ा नहीं है, कि उन्हें अलग से बताया जाए।


Market Share of Smartphone in India

एक मोटे-मोटे आंकड़े के मुताबिक अन्य सभी कंपनियां मिलकर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुल 24% तक की हिस्सेदारी रखती है। इस प्रकार से यह स्पष्ट है, कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में किन स्मार्टफोन को कितना पसंद किया जा रहा है।

Recent Posts