Lucky Mole Signs
Lucky Mole Signs: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी इंसान के शरीर में बनें तमाम तरह के तिल (Til) न सिर्फ उसकी खूबसूरती को बल्कि उसके गुण, स्वभाव और उसके सौभाग्य आदि का भी पता लग पाता है,. तिल से जुड़े राज को जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट में
ज्योतिष शास्त्र की तमाम विधाओं में से एक सामुद्रिक शास्त्र की मदद से किसी भी व्यक्ति से जुड़े राज को आसानी से पता लगाया सकता है । सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हर आदमी के शरीर पर कोई न कोई ऐसा मार्क या फिर कहें चिन्ह जरूर होता है, जो उसकी न सिर्फ पहचान बताता है,बल्कि उसके गुण-दोष, दुर्भाग्य-सौभाग्य आदि के बारे में पता लगाता है, शरीर और चेहरे पर बना छोटा-बड़ा काला तिल हर एक व्यक्ति की अनकही कहानी को बयां करने में मदद करता है,
जिसके माध्यम से आप उसके छुपे राज को आसानी से पता लगा सकते हैं, किसी भी व्यक्ति के शरीर में विभिन्न अंगों, जैसे नाक, कान, आंख आदि पर बना तिल किस और किस जगह पर अशुभ फल देता है और किस जगह पर शुभ फल देता है करता है, आइए इसे बारे में जानते हैं।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर में कुछेक स्थानों पर बने तिल व्यक्ति के सुख और सौभाग्य को बढ़ाने वाला तिल माना जाता है आइए जानते हैं कि किन स्थानों पर तिल के होने से आदमी का गुडलक बन जाता है।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के नाक पर तिल होता है, ऐसे व्यक्ति अक्सर लकी माने जाते हैं, उन्हें जीवन में सुख.सुविधा से जुड़ी चीजें बड़ी आसानी से मिल पाती है, और वे अपने जीवन में खूब तरक्की भी करते हैं और सुखी भी रहते हैं।
सामुदिक्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की दोनों भौं के बीच में तिल होता है, वे लोग अक्सर किस्मत के बहुत धनी माने जाते हैं, ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन बहुत सुखी और घर हमेशा धन-धान्य से भरा हुआ रहता है।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के कंधे और गर्दन के बीच तिल का निशान अच्छा नहीं होता है, ऐसे लोगों को अक्सर कोई न कोई समस्या मे फसे रहा करते हैं।
सामुद्रिक कि जिन लोगों के बाएं गाल या होंठ के नीचे तिल का निशान होता है,वह लोग भी बहुत ज्यादा परेशान रहा करते हैं उन्हें अक्सर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार महिलाओं की ठुड्डी पर बना तिल अच्छा नहीं होता है, अमूमन ऐसी महिलाओं का अपने जीवनसाथी के साथ कम ही तालमेल बन पाता है और यह लोग भी अपनी जीवन में बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करते हैं
Lucky Mole Signs, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के गाल या होंठ की बाईं ओर तिल रहता है,उनके जीवन में हमेशा आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
बेटी के पास से मिला है 50 करोड़ कैश जबकि मां रहती है इस जर्जर मकान में, ऐसी है ‘कैश क्वीन ‘ की कहानी
Lucky Mole Signs, अगर विज्ञान की मानें तो विज्ञान अभी इस बात पर कुछ भी नहीं कहता है लेकिन ज्योतिष मानते हैं कि शरीर पर कुछ बने निशान से पता लगाया जा सकता है कि किस का भाग्य कैसा हो सकता है
अगर ज्योतिष की माने तो ज्योतिष में ऐसी बहुत सारी व्यवस्थाएं हैं जिससे पता लगाया जा सकता है कि आने वाला वक्त किस का कैसा हो सकता है या फिर अभी का वक्त कैसा हो सकता है लेकिन इस बात को विज्ञान साबित नहीं करता है
आइए आपको हम यह बताते हैं कि यह कभी विज्ञान साबित नहीं किया है कि तिल, से पता लगाया जा सके कि आने वाला जीवन कैसा रहेगा या फिर अभी का जीवन कैसा है,यह बस ज्योतिष मानते हैं कि शरीर पर कुछ बने निशान के अनुसार पता लगाया जा सकता है कि किस का भाग्य कैसा है, और आने वाला जीवन कैसा है अभी तक इस बात को विज्ञान साबित नहीं कर पाया है, कि किसी भी निशान से पता लगाया जा सके कि किस का भाग्य कैसा होगा,और उसका आने वाला वक्त कैसा हो सकता है या फिर अभी का वक्त कैसा हो सकता है