Categories: News

Lucknow News: विधवा तलाकशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसाने वाले फर्जी जज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published by
Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फर्जी जज बनकर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं का जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने और अश्लील विडियो के बल पर वसूली करने वाले एक जालसाज को साइबर क्राइम सेल की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 4 लाख रुपये के जेवरात, 4 मोबाइल और 6 सरकारी विभागों के मुहर बरामद हुई है।

महिला के FIR पर की गई गिरफ्तारी

Lucknow News

साइबर क्राइम सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि कुछ महीने पहले हजरतगंज कोतवाली में एक महिला ने FIR दर्ज करवाई थी। महिला का आरोप था कि शादी के नाम पर एक व्यक्ति ने उसको कॉल की थी। वह कई महीनों तक होटल व रेस्टोरेंट में मुलाकात करता रहा। आरोपित ने उसका शारीरिक शोषण (Physical Torture) किया और अश्लील विडियो बनाई।

मिल गया गांव का हीरो, जलवा है भाई का, बाते सुन कर हस्ते रह जायेंगे 

कहानी उस ‘बूढ़े साधु’ की, जिसकी वजह से बनी मशहूर OLD MONK रम

पीड़िता से वसूले 43 लाख रुपए

Lucknow News

विडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने पीड़िता से 43 लाख रुपये, 5 लाख रुपये कीमत के जेवर, 3 लाख रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन हड़प लिए थे। ठगी करने के बाद आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया था। छानबीन कर रही साइबर क्राइम सेल की टीम ने बुधवार को कानपुर के नवाबगंज निवासी विष्णु शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपित वकील बताया जा रहा है।

20 से अधिक महिलाओं को फंसा चुका है

पूछताछ में आरोपित विष्णु शंकर गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वकालत अच्छी नहीं चल रही थी। कुछ मामले अखबार में पढ़ने के बाद उसने ठगी करने की योजना बनाई। अब तक वह 20 से अधिक महिलाओं को शिकार बना चुका है। उसके निशाने पर आर्थिक रूप से संपन्न विधवा, तलाकशुदा और सरकारी नौकरी करने वाली महिलाएं होती थीं। जो अखबार में अपनी शादी का विज्ञापन प्रकाशित करवाती थीं। विज्ञापन में छपे नंबर को हासिल कर वह उन्हें जज Judge बनकर कॉल करता था।

पुलिस ने महिला सिपाही के साथ रचा पकड़ने का जाल

Lucknow News, आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके लालच को अपना हथियार बनाया। पुलिस ने अखबार में शादी के लिए एक विज्ञापन निकाला। जिसमें आर्थिक रूप से संपन्न महिला का नाम, पता और मोबाइल नंबर दिया गया था। आरोपित विष्णु शंकर गुप्ता विज्ञापन देखते ही पुलिस के जाल में फंसा गया। विज्ञापन में दिया गए नंबर एक महिला पुलिसकर्मी का था।

महिला पुलिसकर्मी ने आरोपित से बातचीत शुरू की और उसे लगातार चैटिंग की गई। रुपये मांगने पर उसे देने के लिए लखनऊ बुलाया गया। आरोपित के खिलाफ कानपुर के नवाबगंज कोतवाली नगर चकेरी में 5 मुकदमे दर्ज हैं। उसके मोबाइल से कई नंबर मिले है। पुलिस उनके बारे में पता लगा रही है।

Recent Posts