LPG Gas
इस गांव में मुफ्त मिलती है रसोई गैस-LPG Gas का विकल्प पिछले 9 वर्ष से इस गांव में एलपीजी गैस का सिलेंडर नहीं आया है। यहां हर घर को मुफ्त रसोई गैस मिलती है, वह भी सीधे गोबर गैस प्लांट से।डेयरी अपशिष्ट के सिस्टम प्रबंधन की सीख देती है पंजाब के दिलबाग सिंह यह डेयरी।
यह उस प्रसंग में और भी महत्वपूर्ण है, जब कुछ दिन पहले ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आवासीय क्षेत्र और नदियों के पास डेयरी या गौशाला में स्थापित करने पर रोक लगा दी है।
बोर्ड का मानना है कि डेयरिया नदियों को प्रदूषित कर रही है। वही, अब डेयरी मालिक सवाल पूछ रहे हैं कि हम डेयरिया कहां लगाएं। गौशाला इन कहां बनाएं, क्योंकि जहां भी बनाएंगे समस्या तो वहां भी रहेगी।
ऐसे सवालों का जवाब है रूप नगर के गांव बहादुरपुर निवासी दिलबाग सिंह के पास। उनकी 150 गांव वाली कमर्शियल डेयरी सतलुज नदी के किनारे बने इस गांव में है, यहां से रोजाना 2500 किलो गोबर और मूत्र निकलता है, लेकिन एक बूंद भी सतलुज में, सीवरेज या गांव के छप्पर में नहीं जाता।उन्होंने गोबर व मूत्र की इस समस्या को अवसर में बदलकर पूरे गांव में न केवल रसोई गैस उपलब्ध करवा दी है, बल्कि किसानों को जैविक खाद भी दे रहे हैं।
गोबर, मूत्र दो अलग-अलग बैंकों में इकट्ठा करके उसे च्वलनशील टैंकों मेकअप करके उसे च्वलनशील गैस में बदल देते हैं।यहीं से एक पाइप के जरिए सभी घरों में कनेक्शन दिए गए हैं ।100 घरों वाले इस छोटे से गांव में जो बड़ा काम हुआ है ।वह पूरे देश के सामने एक बड़ी मिसाल है ।लेकिन दिलबार सिंह महसूस करते हैं कि सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं।