Categories: News

LPG Cylinder में कितनी बची है गैस, जानिए यह आसान ट्रिक्स..

Published by
LPG Cylinder

LPG Cylinder में कितनी बची है गैस भीगा कपड़ा बताएगा, जानिए यह आसान टिप्सहम जब खाना बनाने की तैयारी कर रहे हो और अचानक से ही गैस खत्म हो जाए तो पूरा दिमाग घूम जाता है। LPG cylinder से अचानक गैस का खत्म हो जाना परेशानी भरा ही होता है। लेकिन ये परेशानी तक सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। जब कोई मेहमान घर पर आ गया हो या फिर रात में डिनर तैयार करते समय अचानक गैस खत्म हो जाए। तो ऐसी स्थिति में कई बार बिस्किट नमकीन खाकर ही रात गुजारनी पड़ती है।

अमूमन यह देखा गया है कि गैस सिलेंडर को उठाकर उसके वजन का अंदाज लेकर लोग गैस कितना होता है ये अंदाजा लगाते हैं। ये अंदाजा इतना सटीक नहीं होता है। ऐसे में परेशानी जस की तस बनी रहती है।

LPG Cylinder

सिंगल कनेक्शन वाले घरों के लिए बड़ी परेशानी होती है



अचानक सिलेंडर का खत्म हो जाना सिंगल कनेक्शन वाले घरों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है। इससे निपटने के लिए ही तमाम उपाय किए जाते हैं पर ज्यादातर ऐन मौके पर फेल हो जाते हैं। ‌ ऐसे में इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आज आपको एक ऐसा घरेलू और बिना किसी खर्च वाला आसान तरीका बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप सिलेंडर में कितनी गैस बची है इसका अनुमान लगा सकते हैं।

सिलेंडर का सिंगल कनेक्शन कई मध्यमवर्गीय परिवारों में है


मौजूदा वक्त में कई मध्यमवर्गीय परिवारों में सिलेंडर का सिंगल कनेक्शन ही है। इस कारण से ऐसे परिवारों के सामने अचानक गैस खत्म हो जाने की समस्या आम रहती है। ऐसे में हम आपको आज भीगा कपड़ा वाला घरेलू तरीका बताने वाले हैं। भीगे कपड़े से गैस की मात्रा जानने का ट्रिक न सिर्फ कारगर है बल्कि यह पूरी तरह से साइंटिफिक भी है। यह घरेलू उपाय बिना किसी खर्च तथा समय गवाएं मिनटों में एलपीजी सिलेंडर में गैस की मात्रा को पता कर लेगा।

LPG Cylinder


आसानी से पता लगा सकते हैं LPG Cylinder में कितनी गैस बची है भीगे कपड़े की मदद से



बता दें कि आप एक भीगे कपड़े की मदद से सिलेंडर में कितनी गैस बची है इसका आसानी से पता लगा सकते हैं। कितनी गैस सिलेंडर में बसी है उसके लिए गैस सिलेंडर पर कपड़ा भी जाकर पूरे सिलेंडर के चारों ओर लगा दीजिए। जब सिलेंडर भीग जाए तो उसके बाद से आप कपड़ा हटा दें। जब आप कपड़ा हटा देंगे तो आप को ध्यान से देखने पर ये पता चलेगा कि सिलेंडर दो कलर में है। एक भाग जो हल्का भीगा हुआ डिस्प्ले होगा तथा दूसरा भाग सूखा हुआ होगा। जो सूखा हुआ हिस्सा है उसमें गैस नहीं होती है।

आसानी से जान सकते हैं सिलेंडर में कितनी गैस बची



आप ऐसे में आसानी से जान सकते हैं कि सिलेंडर गैस कितनी बची है। इसके लिए हर दो-तीन दिन बाद से इस तरीके को आजमा कर आप एक बार गैस का पता लगा सकते हैं तथा समय रहते ही सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

इस स्कूल के मैडम को क्या तारीख है ये नही पता, देखिए कैसे पढ़ा रही हैं

रात में Bra पहनकर सोने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं

LPG Cylinder

खाली हिस्सा जल्दी गर्म होता है भरे हुए लिक्विड गैस की तुलना में



बता दे कि भरे हुए लिक्विड गैस की तुलना में खाली हिस्सा गर्म होता है। ऐसे में भीगे कपड़े के संपर्क में आते ही पूरा सिलेंडर भी तो जाता है लेकिन खाली वाला हिस्सा जल्द सूखने लग जाता है। एक समय ऐसा आता है जब सिलेंडर पर साफ दिखाई देता है कि कितना हिस्सा पूरी तरह से सूखा है तथा कितना हिस्सा हल्का नमी वाला है। इस आसान घरेलू तरीके के माध्यम से आप गैस की मात्रा का आसानी से पता लगा सकते हैं।



Recent Posts