Banda: Love Letter से संबंधित कई मामले आप ने पहले भी सुने होंगे। लेकिन लव लेटर का हम आज जो मामला आपको बताने जा रहे हैं। उसे पढ़कर आप एकदम हैरान रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक सरकारी स्कूल में लव लेटर का ऐसा मामला सामने आया है, जिससे कि हड़कंप मच गया है।
इस पोस्ट में
बता दें कि Banda के गिरवां थाना इलाके के एक गांव के सरकारी स्कूल में छात्रा पढ़ती थी। उसी स्कूल में एक महिला स्कूल टीचर भी थी आरोप यह है कि छात्रा के पिता ने महिला टीचर को Love Letter भेज दिया। बताया यह जा रहा है कि छात्रा का पिता, टीचर को रास्ते में आने-जाने में परेशान करता था तथा जब टीचर मना करती थी तो आरोपी पिता उसे धमकाता और पैसों की भी Demand करता था।
Love Letter मिलने के बाद से टीचर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) करके जेल भेज दिया है।
बिहार के छोटे से बच्चे ने बनाया ऐसा लैंडमाइन जो पाकिस्तानीयों को पहचान कर फटेगा
दवा समझकर महिला ने निगल लिया Apple AirPods, पेट में बजने लगा म्यूज़िक, फिर हुआ कुछ ऐसा…
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने बेटी के हाथों Love Letter टीचर के पास भिजवाया था। महिला टीचर ने पुलिस में शिकायत के दौरान यह कहा कि उसके स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची का पिता उसे परेशान करता है। वो रास्ते में रोककर परेशान एवं अभद्रता करता है। पीड़ित टीचर ने आगे यह कहा कि जब भी मैं विरोध करती हूं तो मुझसें पैसों की मांग करता है। पीड़िता ने आगे यह कहा कि अब आरोपी ने अपनी बेटी के सहारे उसे Love Letter भेज दिया है।
इसी के साथ महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए यह कहा है कि पिछले बुधवार को स्कूल के आसपास आरोपी धारदार हथियार लेकर भी घूम रहा था। जिस पर उसने फौरन ही पुलिस को इसकी सूचना दी। पीड़ित महिला टीचर ने यह कहा कि आरोपी हमेशा ही उसे घूरता है।
एसपी अभिनन्दन ने यह बताया कि ‘गिरवां थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक महिला टीचर ने गांव के एक व्यक्ति की शिकायत की है। जो कि उसे परेशान करता है तथा उसके साथ अभद्रता भी करता है। लेटर लिखने की बात भी सामने आई है। तत्काल ही केस दर्ज कर लिया गया है। जबकि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।’