Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की मार के बीच आप यानी कि आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50% सरकारी कर्मचारियों के लिए Work From Home का ऐलान किया है। केवल इतना ही नहीं, Private company को भी इसका पालन करने की सलाह दी गई है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने यह कहा कि प्रदूषण के कारण से राजधानी में गुरुवार से GRAP-4 लागू किया गया है। इसे CQM ने लागू किया है। उसमें कुछ कैटेगरी को छूट भी दी गयी थी। जिनमें कि कुछ कार्यो पर से छूट हटाई जा रही है।
इस पोस्ट में
Delhi Air Pollution को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद से सरकार ने जरूरी सामान के ट्रकों को छोड़कर बाहर से आने वाले ट्रकों पर भी रोक लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में छोटे डीजल वाहनों में भी जरूरी सामान को छोड़कर सभी प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली के अंदर इसी प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए ही सरकार ने 6 सदस्य मोनिटरिंग committee का गठन किया है। यह committee देखरेख करेगी कि दिल्ली के यह नियम सही से लागू हो सकें।
गोपाल राय ने यह कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख रही है। जिसमें ये कहा जाएगा कि दिल्ली के चारों ओर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना है। इसलिए दिल्ली के बॉर्डर पर ही ट्रकों को divert किया जाएगा। दिल्ली में 500 पर्यावरण बस सर्विस भी शुरू करने का आदेश ट्रांसपोर्ट विभाग को दें दिया गया है। दिल्ली सरकार के भीतर जो वर्कफोर्स है। उनमें से 50% वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट दफ्तर के लिए आदेश जारी किया गया है। उनसे भी इस नियम फॉलो करने को कहा गया है।
बता दें कि Delhi सरकार राजधानी के RWA के गार्डो को इलेक्ट्रिक हीटर प्रोवाइड कराएगी। प्रदूषण के कारण से बाजार खुलने व बंद होने के वक्त मे भी बदलाव किया जाएगा। बाजार एसोसिएशन से इसे लेकर बात की जाएगी। गोपाल राय ने ये कहा कि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-ईवन पर विचार किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने 33 Team का गठन किया गया है जो इंडस्ट्री को मोनेटरिंग (Monitoring) करेंगी।
बिहार के छोटे से बच्चे ने बनाया ऐसा लैंडमाइन जो पाकिस्तानीयों को पहचान कर फटेगा
दवा समझकर महिला ने निगल लिया Apple AirPods, पेट में बजने लगा म्यूज़िक, फिर हुआ कुछ ऐसा…
Delhi Air Pollution के हॉट स्पॉट पर आनंद विहार एवं विवेक विहार के अलावा भी दूसरी जगहों पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। गोपाल राय ने यह कहा कि दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ की फाइल उपराज्यपाल को भेज दी थी। जिसे अभी तक उन्होंने पास नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सराकर पर निशाना साधते हुए यह कहा कि भाजपा अपने कार्यालय में नियमों का उलंघन करती है।
Delhi Air Pollution में धुएं की मोटी परत छाये रहने के चलते ही शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। मौसम के प्रतिकूल परिस्थितियों एवं पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं के वजह से दोपहर दो बजे एक्यूआई 445 दर्ज किया गया। आपको बता दें कि 400 से ऊपर का एक्यूआई काफी गंभीर माना जाता है एवं ये स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है तथा बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से भी प्रभावित कर सकता है। वायु गुणवत्ता निगरानी वाले करीब सभी स्टेशन में गंभीर एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि इनमें से 13 स्टेशन में एक्यूआई 450 से ऊपर ही रहा।