Liver Failure Symptoms: लीवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है और इसका पूर्ण रूप से स्वस्थ रहना इंसान के स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है । पर आजकल बहुत से लोगों को लीवर से जुड़ी बीमारियां हो जा रही हैं । गलत खानपान, जीवनशैली से उपजी इन बीमारियों का पता हमें तब चलता है जब ये गम्भीर रूप धारण कर लेती हैं । पर ऐसा नहीं है कि ये बीमारियां एक दिन में आती हों। अक्सर लीवर से जुड़ी बीमारियों के संकेत हम समझ नहीं पाते और जब तक हमें पता चलता है तब तक लिवर को काफी डैमेज पहुंच चुका होता है ।
ऐसे में लीवर से जुड़ी बीमारियों के संकेत पहचानने में गलती न हो इसके लिए हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लीवर के खराब होने का संकेत देते हैं ।
इस पोस्ट में
लीवर मनुष्य के शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो भोजन के पाचन क्रिया में सहायक होता है । हम जो भी खाते हैं उस भोजन को पाचनतंत्र तोड़ता है और लीवर उसे रक्त के माध्यम से शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाता है । यदि लीवर सही नहीं होगा तो हमारा पाचनतंत्र ठीक से काम नहीं करेगा । लीवर के डैमेज होने से शरीर को गम्भीर नुकसान पहुंचते हैं और यहां तक कि इंसान की जान भी जा सकती है ।
लिवर हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और प्रोटीन के निर्माण में मदद करता है । बता दें कि लिवर कप सुरक्षित रखने के लिए शराब का कम सेवन करना चाहिए । इसके अलावा तली भुनी और मसालेदार चीजें नहीं खाएं ।
Liver Failure Symptoms, लीवर के डैमेज होने के संकेतों को अगर शुरुआत में ही पहचान लिया जाए तो काफी हद तक लिवर के डैमेज होने से बचा जा सकता है । भूख न लगना, कमजोरी जैसे लक्षण लिवर के डैमेज होने की ओर इशारा करते हैं । निम्न लक्षणों से आप लिवर के डैमेज होने के संकेतों को पहचान सकते हैं-
ली मिचलाना या उल्टी आना लिवर के डैमेज होने की ओर इशारा करता है । ऐसा अक्सर तब होता है जब लिवर में खराबी होने से ब्लड से विषाक्त पदार्थ ठीक से निकल नहीं पाते । इस वजह से बार बार जी मिचलाता है । लिवर डैमेज होने पर भोजन भी ठीक से पच नहीं पाता । इस वजह से मल भी बहुत पतला आता है ।
लिवर में खराबी आने पर पेट में हल्का दर्द रहता है । दरअसल लिवर के डैमेज होने के संकेत इतने नॉर्मल होते हैं कि हमें कई बार पता ही नहीं चलता कि लिवर में कोई खराबी है ।
कूड़े से बनेगी अब सस्ती बिजली, Bihar के गांव के 10वीं में पढ़ने वाले बच्चे ने किया कमाल
कंधा देने से लेकर अंतिम संस्कार तक करवाती है ये कम्पनी, IAS ने तस्वीर शेयर कर लोगों से पूछी राय
Liver Failure Symptoms, लिवर के डैमेज होने पर यह बिलरुबिन द्रव्य को नहीं तोड़ पाता जिसकी वजह से इसका स्तर लिवर में बढ़ने लगता है। लिवर में खराबी आते ही यूरिन का रँग गहरा पीला हो जाता है । यही नहीं चेहरे और त्वचा पर भी पीलापन छा जाता है ।
जब भी लिवर में खराबी आती है तब खाने के तुरंत बाद टॉयलेट जाने की इच्छा होती है । जब लिवर डैमेज होने लगता है तो यह भोजन को पचा नहीं पाता जिससे कोलन सिकुड़ने लगते हैं । इस वजह से बार बार टॉयलेट जाने का मन होता है । हालांकि ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है ।
Myupchar.com के मुताबिक कुछ निम्न लक्षण भी लिवर के डैमेज होने पर दिखने लगते हैं-
डिस्क्लेमर- उपर्युक्त दी गयी जानकारी विभिन्न स्रोतों से इकट्ठी की गई है और इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि हम नहीं करते । किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले चिकित्सक से परामर्श कर लें ।