Categories: News

Funeral Services: कंधा देने से लेकर अंतिम संस्कार तक करवाती है ये कम्पनी, IAS ने तस्वीर शेयर कर लोगों से पूछी राय

Published by
Funeral Services

Funeral Services: सोशल मीडिया में एक तस्वीर आजकल बड़ी तेजी से वायरल हो रही है । इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुखांत नामक एक कम्पनी की फ़ोटो दी गयी है जो कि फ्यूनरल सेवाएं प्रदान करती है । इस अनोखे बिजनेस मॉडल का नाम सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और यह कम्पनी शुल्क लेकर अंतिम संस्कार की सारी जिम्मेदारी उठाती है । अब आईएएस अवनीश शरण ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है ।

मुंबई में स्थित है ये कम्पनी

Funeral Services

अंतिम संस्कार सेवाएं प्रदान करने वाली यह कम्पनी मुंबई में स्थित है और वहीं सेवाएं प्रदान करती है । कम्पनी करीब 38 हजार रुपये लेकर अंतिम संस्कार से सम्बंधित सारी क्रियाएं संपन्न करवाती है । यह कम्पनी अर्थी को कंधा देने के अलावा अंतिम संस्कार में लगने वाली सारी वस्तुओं का भी इंतजाम करती है । इसके अलावा यह कम्पनी एम्बुलेंस सुविधा भी मुहैया करवाती है ।

कम्पनी के बारे में बात करें तो अस्थि विसर्जन में भी यह कम्पनी सहायता करती है । कम्पनी की वेबसाइट में दावा किया गया है कि एम्बुलेंस से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी कम्पनी सहायता करती है ।

IAS अधिकारी ने ट्वीट कर शेयर की तस्वीर

Funeral Services

सोशल मीडिया में जब से यह तस्वीर वायरल हुई है ,चर्चा का विषय बनी हुई है । जहां तमाम यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं तो वहीं लोग भारतीय संस्कृति में ऐसे बिजनेस मॉडल्स के आ जाने पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं । इसी क्रम में ट्विटर पर खासे एक्टिव रहने वाले आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी इस तस्वीर को शेयर कर लोगों से इस पर राय मांगी है । 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने रविवार को यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लोगों से इस पर अपने विचार साझा करने को कहा। आईएएस द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में अब तक तमाम यूज़र्स ने कमेंट किये हैं ।

Funeral Services

यूज़र्स ने कहा- ये कैसा स्टार्टअप?

Funeral Services

दांतों के पीलेपन से हैं परेशान? यह घरेलू नुस्खा देगा पीले दांतों से हमेशा के लिए छुटकारा

मोछू चाचा जब अपनी मूछ पर ताव देते हैं तो बवाल मच जाता हैं

वहीं जब से इस फ्यूनरल कम्पनी का विज्ञापन वायरल हुआ है लोग इस पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं । आईएएस अधिकारी द्वारा किये गए ट्वीट पर भी अब तक हजारों यूज़र्स ने रिएक्शन्स दिए हैं । एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि एकल परिवार इसके जिम्मेदार हैं । लोग अकेले होते जा रहे हैं जिससे वह सारी व्यवस्था कर पाने में असमर्थ हैं जिस वजह से ऐसे स्टार्टअप्स हमारे भारतीय समाज मे पनप रहे हैं । वहीं एक अन्य यूजर ने इसके लिए तमाम कारण गिनाए हैं ।

Funeral Services

वहीं एक अन्य यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि एक समय में मेरे परिवार में किसी ने कहा था कि आने वाले समय में अंतिम यात्रा के लिए भी किराये पर लोग आएंगे…अब वैसा ही हो रहा है । पता नहीं हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है । वहीं एक अन्य यूजर ने इस तरह के स्टार्टअप कप सही बताते हुए लिखा है कि जिनके यहां घटना घटती है उनका दुख से बुरा हाल होता है ऐसे में क्रिया कर्म करने वाले लोग खूब ठगते हैं ।

ऐसे में यह कम्पनी अगर फीस लेकर सारे काम कर रही है तो इसमें कोई बुराई नहीं है । बता दें कि आईएएस द्वारा शेयर की गई इस फ्यूनरल कम्पनी की तस्वीर पर अब तक 4 हजार से अधिक लोगों के लाइक्स आ चुके हैं जबकि कई लोगों ने अपने विचार इस ‘स्टार्टअप’ पर शेयर किए हैं ।

Recent Posts