Life in Land of Midnight Sun: ज़रा आप सोचिए कि कोई ऐसी भी जगह हो सकता है, क्या जहां पर अगर दिन हो जाए तो रात होने का नाम ही ना ले और अगर रात हो जाए तो दिन होने का नाम ना ले कितना मुश्किल होता होगा, वहां पर रहना अगर एक बार दिन हो जाता है, तो फिर रात होने का नाम नहीं लेता है, और अगर रात हो जाता है तो फिर दिन होने का नाम नहीं लेता है, ऐसा भी एक है देश जहां पर लोगों को घड़ी की कोई आवश्यकता ही नहीं है, इसलिए वहां के लोगों ने घड़ी पहनना छोड़ दिया क्योंकि घड़ी क्यों? पहना जाता है,
टाइम देखने के लिए जब वहां पर रात और दिन का कोई टाइम ही नहीं है। कि कब रात होगा और कब दिन होगा तो फिर घड़ी पहनने का मतलब ही क्या रह गया, और शायद यही वजह है, कि वहां के लोगों ने घड़ी पहनना ही छोड़ दिया आइए जानते हैं कौन से जगह पर ऐसा होता है।
इस पोस्ट में
हम आपको आज एक ऐसी जगह की जिंदगी के बारे में बता रहे हैं, जहां साल में 69 दिन सूरज डूबने का नाम नहीं लेता है। इस जगह पर सर्दियों में 90 दिन तक सूरज दिखता ही नहीं है इतना ही नहीं गर्मी के मौसम में आधी रात को निकला सूरज लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहता है । और इस नजारे को देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट भी आया करते हैं। यहां के लोगों की जिंदगी हमसे-आपसे काफी अलग सी है।
हम आपको बता रहे हैं, हरे-भरे प्राकृतिक एक खूबसूरत नजारों के बीच बसे और अपने व्हाइट सैंड सी बीच के लिए मशहूर सोमारोय द्वीप की. जो नॉर्वे के पश्चिमी इलाके में यह जगह बसा हुआ है। और टूरिस्ट्स में खासा पॉपुलर भी है, खूबसूरत समंदर के बीच ये पूरा आइलैंड 84 एकड़ इलाके में बसा हुआ है, पहाड़ियों और पानी के बीच बने खूबसूरत वुडेन मकान और होटल यहां पर्यटकों को खास पसंद आया करते हैं, फिशिंग और टूरिज्म यहां के लोगों के आय का मुख्य स्रोत होता है।
सोमारोय आइलैंड के लोगों के लिए प्राकृतिक स्थिति हमारे-आपके हालात से काफी जुदा है, पृथ्वी के आर्कटिक सर्किल के 200 मील उत्तर में स्थित होने के वजह से यहां 18 मई से 26 जुलाई के बीच पूरे 69 दिन के लिए सूरज नहीं डूबता है, इसी तरह नवंबर से जनवरी के बीच 90 दिन तक यहां लॉन्ग पोलर नाइट का भी लोगों को सामना भी करना पड़ता है। यानी सूरज उगने का नाम ही नहीं लेता है, ये 90 दिन यहां के लोग अंधेरे में ही बिता देते हैं,
यहां की कुल आबादी 350 लोगों की बस है, लेकिन टूरिस्ट का आना-जाना सालभर चहल-पहल बनाए रखता है। खासकर आधी रात को भी निकले सूरज को देखने के लिए या बिना सूरज के 24 घंटे देखने के लिए या यहां के प्राकृतिक वातावरण में साहसिक और रोमांचक खेलों में शामिल होने के लिए भी टूरिस्ट आते रहते हैं और यहां के अलग प्रकृति का मजे लेते रहते हैं।
सिर्फ गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने से कैसे कट गया Rekha का हाथ, आप भी जान लिए खुद को सुरक्षा के लिए
Life in Land of Midnight Sun, यहां के लोग खुद को टाइम जोन से फ्री कर देना चाहते हैं,क्योंकि यहां न रात का और न दिन का कोई मतलब होता है,यहां के कैंपेनर्स का मानना है, कि यहां के लोगों को घड़ियों से मुक्ति मिलनी चाहिए, ताकि हम चाहें तो 4 बजे सुबह अपने लॉन की घास को काट सकें, 2 बजे रात को अपने घर को पेंट भी कर सकें या 4 बजे स्विमिंग भी कर सके, यहां के सी बीच पर रात के 2 बजे कॉफी की चुस्कियां लेते सैलानियों का नजारा आम होता है। कुछ साल पहले यहां की संस्था इनोवेशन नॉर्वे ने एक बड़ा प्रचार कैंपेन भी चलाया था फ्री टाइम जोन के मामले में।
Life in Land of Midnight Sun, इस आइलैंड पर एंट्री करने से पहले लोग अपनी घड़ियों को ब्रिज पर बांध दिया करते हैं,और समय से बंधे होकर जीवन जीने से कुछ दिन आजादी को फील किया करते हैं, कुछ लोगों ने टाइम फ्री जोन बनाने के कैंपेन को टूरिज्म प्रोमोशन कैंपेन का हिस्सा बताया सूख है। लेकिन कारण चाहे जो भी हो टाइम फ्री जोन को लेकर ये जगह दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो चुकी है। यहां तक कि नॉर्वे यूनिवर्सिटी के साइंस और लाइफस्टाइल के एक्सपर्ट्स ने इसे जीवन में समय से बंधे होने की मजबूरी से मुक्ति का अनोखा आइडिया बताया और इसे लागू करने का समर्थन भी किया है।