Categories: knowledgeNews

Alcohol with Soda: क्यों नहीं पीना चाहिए सोडा, कोल्ड ड्रिंक और शराब एक साथ आइए जानते हैं

Published by

Alcohol with Soda: आज हम आपको बताएंगे कि सोडे को शराब के साथ क्यों नहीं पीना चाहिए, बहुत लोग इसका वजह नहीं जानते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि सोडे को कोल्ड ड्रिंक के साथ क्यों नहीं पीना चाहिए या फिर शराब के साथ क्यों नहीं पीना चाहिए, वैसे तो सोडा बहुत ही बेहतरीन होता है एसिडिटी के लिए लेकिन अगर शराब या कोल्ड ड्रिंक के साथ सोडा पीने की बात की जाए तो नहीं पीना चाहिए बहुत ज्यादा हो सकता है खतरनाक आइए जानते हैं क्या है वजह और क्यों शराब के साथ सोडा नहीं पीना चाहिए।

Alcohol with Soda

बहुत ज्यादा लोग पसंद करते हैं शराब और सोडा एक साथ

बात अगर भारतीयों की जाए तो भारत में लोग सोडा और शराब एक साथ पीना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, पहली बात तो सोडा बहुत ही आसानी से मिल जाता है और दूसरी बात यह है कि सोडा और शराब एक साथ पीने से थोड़ा शराब का कड़वाहट कम हो जाता है। लेकिन यह बहुत ज्यादा खतरनाक होता है और आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान भी पहुंचा देता है तो आइए जानते हैं शराब और सोडा एक साथ पीने से क्या होती है दिक्कत I

शराब और सोडा एक साथ क्यों होता है खतरनाक

जानकारों का कहना है, अगर आप कभी कभार सोडा और शराब मिलाकर पीते हैं फिर तो ठीक है लेकिन शराब का नियमित तौर पर सोडे के साथ सेवन कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, सोडे को शरीर बेहद आसानी से ग्रहण कर लेता है। शराब पीते ही हमारे खून में सोडे का कॉर्बन डाई ऑक्साइड बेहद तेजी से घुलने लगता है। इसलिए हमें नशा भी तेजी से होने लगता है।

हालांकि, सोडे में फास्फोरिक एडिड भी पाया जाता है। जो शरीर में मौजूद कैल्शियम का क्षरण करने लगता है और बाद में यह कैल्शियम यूरीन के रास्ते शरीर से बाहर भी निकलता जाता है, कैल्शियम के इस तरह घुलकर शरीर से निकल जाने से हमारी हड्डियां वक्त के साथ नर्म पड़ते हुए कमजोर हो जाता है।

Alcohol with Soda

कोल्ड ड्रिंक भी होता है बेहद नुकसान दायक

कोल्ड ड्रिंक में सोडे के अलवा चीनी बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। यह हमारे खून में शुगर के लेवल को बहुत ज्यादा बढ़ाने लगता है। इसके अलावा, शुगर की वजह से हमारे शरीर द्वारा एल्कॉहल को सोखने की प्रक्रिया कम हो जाता है। एक स्टडी के मुताबिक, बिना कुछ मिलाए शराब पीने वालों के मुकाबले में सॉफ्ट ड्रिंक मिलाकर पीने वालों में ब्लड एल्कॉहल कॉन्सनट्रेशन 18 प्रतिशत ज्यादा हो जाती है। इन कोल्ड ड्रिंक्स में कैफीन भी काफी ज्यादा पाया जाता है। एल्कॉहल और कैफीन विपरीत ढंग से काम करने लगती है।

सिर्फ गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने से कैसे कट गया Rekha का हाथ, आप भी जान लिए खुद को सुरक्षा के लिए

बहू ने ससुराल वालों को नशीली चीज दूध में पिलाकर किया बेहोश, प्रेमी संग हुई फरार, 4 महीने पहले हुई थी शादी

Alcohol with Soda, एल्कॉहल जहां लोगों को सुस्त बनाने लगती है।व हीं कैफीन सुस्ती को खत्म करते हुए नींद भगाने में मदद करने लगती है। ऐसे में कैफीन और शराब, दोनों एक साथ शरीर में जाना बेहद खतरनाक साबित होता है। जानकारों का मानना है। कि नियमित तौर पर कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पीने वालों को डीहाईड्रेशन और हैंगओवर की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।

Alcohol with Soda

शराब में कुछ मिलाने से शराब का स्वाद खत्म हो जाता है

Alcohol with Soda, दुनिया के अधिकतर देशों में शराब नीट ही पीते हैं, लोग जानकारों का मानना है, कि व्हिस्की या दूसरी किस्म की शराब में पानी या दूसरे तरल पदार्थ मिलाने से इसका असल फ्लेवर खत्म हो जाता है और वह स्वाद नहीं रह जाता है, हालांकि, शराब की कड़वाहट कम महसूस होने लगता है, इसलिए भारत में लोग सोडा, कोल्ड ड्रिंक, जूस और न जाने क्या-क्या मिलाकर शराब को पिया करते हैं।

Alcohol with Soda, अगर बात करें सोडे की तो बहुत ही आसानी से मिल जाता है, और यह सस्ता भी होता है, और इसमें मिला हुआ कार्बन डाई ऑक्साइड अल्कॉहल को बुलबुले वाला खूबसूरत टेक्स्चर भी देता है। और तो और, सोडे में मिला कार्बन डाई आक्साइड हमारे खून में घुलकर हमें नशे का तुरंत एहसास कराने लगता है। और इसी वजह से शराब के साथ सोडा भारत में लोग लिया करते हैं।

Recent Posts