Lemon: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई जबर्दस्त ट्रेंड पॉपुलर हो जाता है। पिछले कुछ महीनों में य पुष्पा,”बच्चपन का प्यार’ और ‘कच्चा बादाम’ जैसे कई गाने वायरल होकर ट्रेंड में आ गए थे। लोग ऐसे सॉन्ग्स पर रील्स बनाते हैं और फिर उन्हें शेयर करते हैं।
एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है लेकिन इस बार इस गाने के बोल में बात सिर्फ मनोरंजन की नहीं बल्कि महंगाई की है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सब्जीवाला लोगों को पंजाबी भाषा में गीत सुना रहा है। इस शख्स का अंदाज़ जरा हटके है।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर धूम मच रहे इस सब्जीवाले का गाना सुनने के बाद आप भी यही कहेंगे- वाकई में ये शख्स आमलोगों के दिल का हाल बता रहा है। दरअसल, इन दिनों नींबू के दाम आसमान छू रहे हे। ऐसे में इस सब्जीवाले ने नींबू से जोड़कर एक गाना गाया, जो सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए वायरल हो रहा हैं।
गर्मी के इस मौसम में राहत पहुंचाने वाले नींबू की कीमतें पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रही हैं। गर्मियों में हर घर की जरूरत के समान नींबू इतने महंगे हो गए हैं कि अब तो आम लोगों के लिए इसे खरीदना भी मुश्किल हो गया है। आज मार्केट में एक नींबू पंद्रह से बीस रुपए के दामों पर बिक रहा है! नींबू के बढ़ते जा रहे दामों के कारण लोगों ने उसे खरीदना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ छोटे व्यापारियों ने तो नींबू को बेचना भी बिल्कुल ही बंद कर दिया है।
नींबू की कीमतें बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मिम्स बनाएं जा रहे है। ऐसे में अब नींबू और अन्य जिवन उपयोगी चीजों की महंगाई पर एक नया सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है।
18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना
इस वीडियो में एक सब्जीवाला लोगों को पंजाबी भाषा में सब्जी के ठेले पर बैठे हुए गीत सुना रहा है। इस गीत के बोल कुछ ऐसे हैं, ‘नींबू कैंदे मैनु हाथ लगाईं ना, मिर्च बोले कुछ दिन मैनु खाईं ना, तेल भी कैंदी टंकी भरवाईं ना, कवे सिलेंड मैंनु आग लगाई ना.’
सब्जीवाले का Lemon बेचने का ये अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। गाने के बोल में आम आदमी का दर्द बयां कर रहे इस आदमी अए अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर @ShabnamHashmi नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस खबर को लिखे जाने तक नींबू और महंगाई के इस वीडियो को 6 हज़ार से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किया हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया है- वाकई में ये चौंकाने वाली बात ही है। वहीं अन्य एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए कहते है कि- ये वीडियो आमलोगों की ही सच्ची कहानी है।