PM Modi: दुनिया के किसी भी देश के प्रमुख नेता या राष्ट्राध्यक्ष की सुरक्षा सर्वोपरि होती है । इसलिए दुनियाभर के तमाम प्रमुख नेता अपने वाहन के रूप में ऐसी गाड़ी का चुनाव करते हैं जो उनके लिए सुरक्षित हो और तमाम सुविधाओं से लैस हो ।
चूंकि राष्ट्राध्यक्ष के लिए ये गाड़ियां विशेष तौर पर मंगाई जाती हैं इसलिए इन गाड़ियों में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है और बुलेटप्रूफ से लेकर संचार सुविधा तक से ये गाड़ियां लैस होती हैं । बता दें कि इन लक्जरी गाड़ियों की कीमत भी करोड़ों में होती है ।
ऐसे में आप जानना चाहेंगे कि आखिर किस देश का नेता कौन सी गाड़ी से चलता है तो हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि आखिर कौन से देश के नेता की गाड़ी कितनी लक्जरी है ।
इस पोस्ट में
एशियाई मुल्क जापान के राजा टोयोटा की सेंचुरी रॉयल कार से सफर करते हैं । बेहद महंगी इस कार में हर तरह की सुरक्षा का ख्याल रखा गया है । जहां यह गाड़ी बुलेटप्रूफ है तो वहीं इस लक्जरी गाड़ी के एंट्री वे ग्रेनाइट से बने हैं । इस रॉयल कार की कीमत 3.5 करोड़ से अधिक है ।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की ऑफिसियल कार BMW 7 है । बता दें कि यह कार कई स्पेशल फीचर्स से लैस है । जहां यह गाड़ी पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है वहीं इस कार में बैलिस्टिक मिसाइल का भी असर नहीं होता ।
प्रधानमंत्री की इस कार को 10 सेमी मोटी परत से कवर किया गया है । बता दें कि इस कार के हर दरवाजे का वजन 250 किलोग्राम से ज्यादा है । यही नहीं इस कार में ऐसे सेंसर भी लगे हुए हैं जो जहरीली गैस का तुरंत पता लगा लेते हैं ।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की गाड़ी भी बेहद खास है और सुरक्षा के लिहाज से तमाम सुविधाओं से लैस है । बता दें कि पड़ोसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मर्सिडीज बेंज W222 कार से चलते हैं । अगर फीचर्स की बात करें तो यह गाड़ी बैलिस्टिक और बुलेटप्रूफ है वहीं इस गाड़ी में मल्टी लेयर दरवाजे भी लगे हैं । बता दें कि पाकिस्तान के पीएम का काफिला स्थिति के अनुसार बदलता रहता है और इसमें 20 से लेकर 100 गाड़ियां तक शामिल होती हैं ।
रूस के प्रधानमंत्री के पास भी बेहद खास लक्जरी कार मौजूद है । बता दें कि रूसी पीएम मर्सिडीज बेंज-एस क्लास लिमोजिन से सफर करते हैं । इस कार में अत्याधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है । बता दें कि यह कार भी बुलेटप्रूफ है और सॉलिड रबड़ के टायरों से बनी है । इस लक्जरी कार में कम्युनिकेशन डिवाइस भी मौजूद है जिससे कहीं भी बात की जा सकती है ।
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री जगुआर X J सेंटिनल का उपयोग आने जाने के लिए करते हैं । इस लक्जरी कार में सुरक्षा की दृष्टि से तमाम सुविधाएं दी गयी हैं । जहां इस कार में धमाका रोकने के लिए 13 mm स्टील प्लेट का उपयोग किया है वहीं इस कार में बुलेटप्रूफ शीशों के अलावा कम्युनिकेशन डिवाइस भी मौजूद है ।
दुनिया के सर्वाधिक शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा का बेहद खास ध्यान रखा जाता है । जहां अमेरिकी राष्ट्रपति कैडलिक वन का इस्तेमाल करते हैं वहीं यह कार कस्टमाइज्ड कार गैस-प्रूफ चेम्बर से लैस है । बता दें कि यह कार शीशे से लेकर बॉडी तक पूरी तरह से सुरक्षित है । कम्युनिकेशन और प्रोटेक्शन डिवाइस से इस कार को लैस किया गया है वहीं इसके शीशे भी बुलेटप्रूफ हैं ।
कम्युनिस्ट शासन वाले पड़ोसी मुल्क चीन के जनरल सेक्रेटरी चीन की ही बनी सबसे महंगी कार हांग क्यू एल5 से चलते हैं । बता दें कि हांग क्यू का मतलब लाल झंडा अर्थात कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक है । इस कार का वजन 3 टन है और कार की लंबाई करीब 20 फीट है ।
बाप रे! मक्का के छिलके से लाखों कमा सकते हैं कभी सोचा नहीं था
कौन हैं ट्वीट मामले में गिरफ्तार हुए KRK? पंगा लेने वालों की लिस्ट में सलमान खान भी शामिल
भारत के प्रधानमंत्री के पास भी कई अत्याधुनिक कारें हैं जो स्पेशल फीचर्स से लैस हैं । कुछ ही महीनों पहले पीएम के काफ़िले में मर्सिडीज की लिमोजिन कार शामिल की गई है । बता दें यह कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है और 2 मीटर दूर से भी करीब 15 किलोग्राम टीएनटी के विस्फोट को सह सकती है । इस कार की कीमत 12 करोड़ है ।