Categories: News

Khakee: The Bihar Chapter: अविनाश नहीं चाहते थे चंदन महतो बनना पर एक फोन से बदला प्लान, ऐसे की निगेटिव रोल की तैयारी

Published by
Khakee The Bihar Chapter

Khakee The Bihar Chapter: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर आजकल चर्चा में बनी हुई है । वजह है इसका दमदार कंटेंट । आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की किताब पर बनी इस सीरीज की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर हर कहीं हो रही है और यह शो हिट जा रहा है । इस सीरीज में खूंखार अपराधी चंदन महतो के रोल को भी खूब पसंद किया जा रहा है । इस रोल को निभाने वाले एक्टर अविनाश तिवारी ने बड़े खुलासे किए हैं। अविनाश ने मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इस रोल के लिए हामी भरी और इसके लिए उन्हें कितनी तैयारी करनी पड़ी ।

नहीं चाहते थे चंदन महतो बनना

Khakee The Bihar Chapter

नीरज पांडे की खाकी: द बिहार चैप्टर में चंदन महतो का किरदार निभाने वाले अविनाश तिवारी ने एक खुलासा करते हुए कहा कि पहले वह ये रोल नहीं करना चाहते थे । अविनाश ने बताया कि वह इस सीरीज में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे क्योंकि इससे उनकी छवि खराब होने का डर था । बता दें कि सीरीज में चंदन महतो एक दुर्दांत अपराधी है जिसे केंद्र में रखकर इस वेब शो का निर्माण किया गया है । चंदन महतो ग्रे शेड कैरेक्टर भले ही हो किंतु खाकी: द बिहार चैप्टर इसी किरदार के इर्द गिर्द बनी है ।

अविनाश ने कहा कि वह इस निगेटिव रोल के लिए मना करना चाहते थे पर एक फोन कॉल ने उनकी सोच को बदल दिया । उन्होंने कहा कि मुझे नीरज सर( नीरज पांडे) ने फोन किया और मुझे इसके बारे में बताया । उन्होंने आगे कहा कि पहले मुझे विश्वास नहीं था कि मैं यह रोल कर पाऊंगा। नीरज सर और राइटर द्वारा मुझे कन्विंस किये जाने के बाद मैं इस रोल के लिए तैयार हो गया ।

ट्रक ड्राइवरों के साथ रहे,पान-मसाला खाना सीखा

Khakee The Bihar Chapter

Khakee The Bihar Chapter चंदन महतो के किरदार की तैयारी के बारे में सवाल पूछने पर अविनाश अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि उन्होंने इस मुश्किल रोल के लिए काफी तैयारी की । चूंकि चंदन महतो पहले एक ट्रक ड्राइवर था सो ट्रक ड्राइवरों जैसा दिखने के लिए, उस कैरेक्टर में ढलने के लिए उन्होंने काफी समय ट्रक ड्राइवरों के साथ भी बिताया । अविनाश बताते हैं कि चूंकि वह बिहार से ही हैं सो इस कैरेक्टर के लिए उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी ।

शूटिंग से 10 दिन पहले ही चले गए थे बिहार

अविनाश बताते हैं कि शूटिंग शुरू होने के 10 दिन पहले ही वह बिहार में अपने गांव डाल्टनगंज चले गए थे । वह कहते हैं कि चूंकि उनका गांव बिहार-झारखंड की सीमा में है सो वह रोजाना वहीं पास के ढाबे में जाकर बैठ जाते थे और ट्रक ड्राइवरों से बातें करते थे । अविनाश आगे बताते हैं कि इससे उन्हें काफी मदद मिली । चूंकि उन्हें इस सीरीज में ट्रक ड्राइवर का रोल करना था इसलिए वह चाहते थे कि उनके हाव भाव , विचार और पर्सनालिटी भी वैसी ही बन जाये ।

Dr. B R Ambedkar के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

एक और बाबा दादी का ढाबा, कोई नही बस रोड किनारे की दुकान है इनका सहारा

Khakee The Bihar Chapter, अविनाश आगे कहते हैं कि वह करीब 1 हफ्ता ट्रक ड्राइवरों के साथ रहे,ट्रक चलाया। वह बताते हैं कि जैसा ट्रक चालक रहते हैं वैसा ही उन्होंने भी रहने की कोशिश की और उन्ही की तरह पान- मसाला भी खाया । यहीं नहीं जब उन्होंने देखा कि ट्रक चालक धूप में रहते हैं जिससे उनकी बॉडी सख्त और त्वचा का रंग दब जाता है तब उन्होंने भी वैसा ही धूप में रहे हालांकि अविनाश का रंग ज्यादा गोरा होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया ।

बिहार के लोगों ने की मदद

Khakee The Bihar Chapter

Khakee The Bihar Chapter- चंदन महतो के रोल में फिट बैठने के लिए अविनाश ने अच्छी खासी मेहनत की । वह कहते हैं कि मैं इस रोल के साथ पूरी ईमानदारी बरतना चाहता था ताकि नीरज सर और राइटर द्वारा मुझपर किये गए विश्वास पर खरा उतर सकूं। अविनाश कहते हैं कि इस रोल के साथ ही मैं खुद को एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में भी स्थापित करना चाहता था । इस सीरीज की बिहार में शूटिंग के बारे में वह बताते हैं कि वहां लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मेरा हौसला बढ़ाया । जिससे काफी चीजें आसान हो गईं ।

Recent Posts