Kannauj: बीती 16 जुलाई को यूपी के कन्नौज जिले स्थित एक गांव के मन्दिर में गोवंश का कटा सिर पाया गया था जिसके बाद क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था । मन्दिर के हवन कुंड में गोवंश का मांस रखने के मुख्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं यूपी पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और तालग्राम एसएचओ को हटवाने के लिए मन्दिर में मांस रखवाया गया था ।
गौरतलब है कि तालग्राम पुलिस ने रनवा गांव निवासी चंचल त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि चंचल त्रिपाठी ने पूरी घटना की साजिश रची थी और पैसों का लालच देकर मन्दिर में मांस रखवाया था । इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चंचल त्रिपाठी सहित मन्दिर में गोवंश का मांस रखने वाले कसाई को गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ के बाद घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ है । बता दें कि 16 जुलाई को मन्दिर में गोवंश का कटा सिर मिलने के बाद क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया था और बड़े पैमाने पर हिंसा फैल गयी थी ।
इस पोस्ट में
Kannauj में बड़े पैमाने पर भड़की हिंसा और साम्प्रदायिक तनाव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि तालग्राम थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह को थाने से हटवाने और तबादला करवाने के लिए स्थानीय निवासी चंचल त्रिपाठी ने दंगा भड़काने की साजिश रची थी । पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चंचल त्रिपाठी ने कसाई मंसूर कसाई को 10 हजार रुपयों का लालच देकर कन्नौज जिले के तालग्राम थानाक्षेत्र स्थित रसूलाबाद गांव के हनुमान मंदिर में गोवंश का कटा हुआ सिर रखवाया था ।
पुलिस ने बताया कि चंचल त्रिपाठी की तालग्राम एसएचओ हरि श्याम सिंह से खुन्नस थी जिसके चलते उसने यह साजिश रची थी । वह चाहता था कि इस घटना के बाद प्रशासन एसएचओ हरि श्याम सिंह का तबादला कर दे इसीलिए उसने कसाई को 10 हजार रुपयों का लालच देकर मन्दिर में मांस के टुकड़े रखवाए थे । बता दें कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 3 छुरी, 1 गड़ासा और एक कुल्हाड़ी बरामद की है ।
Kannauj जिले में 16 जुलाई की सुबह उस वक्त बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी जब क्षेत्र के रसूलाबाद गांव के एक मंदिर के हवन कुंड में गाय की बछिया का कटा हुआ सिर मिला था । गोवंश का मांस मन्दिर में मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव चरम पर पहुंच गया था । जब तक पुलिस को जानकारी हुई तब तक हिंसा काफी भड़क चुकी थी और गांव की मांस की 3 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था । जिला प्रशासन बिगड़े माहौल को शांत करने का जब तक प्रयास करता तब तक बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क चुकी थी ।
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
वायरल हो रहा दिल्ली का एक ‘भिखारी’, क्लासी सनग्लासेज़ के साथ स्वैग ऐसा कि मॉडल भी हो जाएं फेल !
भारी संख्या में पहुंची फोर्स ने स्थिति को काबू किया था । मन्दिर में मांस मिलने के विरोध में हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था । वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । बता दें कि इस मामले में जिले के डीएम , एसपी सहित थानाप्रभारी हरि श्याम का भी तबादला कर दिया गया था । इसके अलावा थाने के 2 उपनिरीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया था ।
बता दें कि Kannauj में मन्दिर में गोवंश का मांस मिलने और उसके बाद फैली हिंसा पर योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और एसपी राजेश श्रीवास्तव का तबादला कर दिया था । इसके अलावा तालग्राम थानाप्रभारी हरि श्याम सिंह का भी तबादला कर दिया गया था । बता दें कि यूपी सरकार ने चित्रकूट में जिलाधिकारी रहे शुभ्रांत कुमार शुक्ला को कन्नौज का नया डीएम बनाया है वहीं 2013 बैच के आईपीएस अफसर कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज नियुक्त किया गया है । बता दें कि तालग्राम थानाध्यक्ष के रूप में हरि श्याम सिंह के तबादले के बाद जितेंद्र सिंह को नया थानाप्रभारी बनाया गया है ।