IPS Subhash Dubey: आपको पता है कि गर्मी का मौसम चल रहा है,इसलिये चारों तरफ भिन्न-भिन्न प्रकार के आम की चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर भी इस समय एक आम बहुत सुर्खियां बटोर रहा है,ऐसा इसलिए क्योंकि वह आम देखने में एकदम लौकी की तरह लग रहा है और उसे देखकर कोई भी कंफ्यूज हो जा रहा है।
आपको बता दें कि एक आईपीएस अधिकारी भी इस आम को देखकर कंफ्यूज हो गए और उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी,तब से यह लगातार वायरल हो रहा है,क्या है पूरी कहानी आपको बताएंगे आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।
इस पोस्ट में
आप से जुड़ी इस पूरी पटकथा की शुरुआत आईपीएस सुभाष दुबे के एक कन्फ्यूजन से होती है आपको बता दें IPS Subhash Dubey 2005 बैच के अधिकारी हैं और यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं,इनके ट्वीट अक्सर सुर्खियां बटोर देते हैं। यह पूरा वाक्या तब शुरू हुआ जब आईपीएस सुभाष दुबे ने एक विचित्र प्रकार का आम देखा बता दें कि आम इतना बड़ा था कि देखने में बिल्कुल लौकी की तरह लग रहा था, संभव है कि इसे देखकर एक बार आईपीएस सुभाष दुबे भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हो गए होंगे कि यह आम ही है या फिर लौकी है।
इस आम को देखने के बाद आईपीएस सुभाष दुबे इसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से नहीं रोक सके,आपको बता दें कि आईपीएस सुभाष दुबे ने इस आम की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,”गौर से देखिए,यह कौन सा फल है…?” आईपीएस का ऐसा लिखना था कि सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड हो गया और हर कोई नई नई सब्जी का फोटो अपलोड करके लिखने लगा “यह कौन सा फल है?”। इस प्रकार यह तस्वीर लगातार वायरल होने लगी हालांकि इस बीच कई लोगों ने सुभाष दुबे की चुटकी भी ली और उनकी इस हरकत को बचकाना बताया।
अगर आप मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप आईएएस अवनीश शरण को भी अच्छे से जानते होंगे क्योंकि यह भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि आईपीएस सुभाष दुबे के ट्वीट के बाद आईएएस अवनीश शरण ने इसका जवाब दिया और जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “यह तो वह लौकी है जो पंचायत वेब सीरीज में सरपंच जी सबको बांटते थे और सचिव जी खा खा कर थक गए थे”।
इस प्रकार आईएएस ने इस फोटो को पंचायत वेब सीरिज से जोड़ते हुए इस पूरे वाक्या को और मसालेदार बना दिया।
आपको बता दें कि इस ट्वीट का जवाब देने के लिए कई आईएएस और आईपीएस आगे आये और उन्होंने अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रिया लिखी,इनमें से एक पूर्व आईपीएस अधिकारी R.K विज ने लिखा कि “यह मुंह लटकाए हुए नाराज आम है”। इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी तवज्जो देने लगी और यह काफी वायरल होने लगी और ट्विटर पर एक ट्रेंड चल गया “यह कौन सा फल है?”।
बॉलीवुड में धमाल मचाई थी KK के इन बेहतरीन गानों ने, आज भी लोगों के दिल पर छपे हैं गाने के बोल..
11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार
हालांकि कुछ लोग तो IPS Subhash Dubey की इस पोस्ट पर मजाक उडा रहे थे और उस फल को नींबू लीची करेला आदि बता कर हंसकर निकल जा रहे थे लेकिन वहीं पर कुछ अन्य यूजर्स ने आईपीएस की इस पोस्ट पर काफी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्हें कुछ कामकाज करने की नसीहत दे डाली उसने लिखा कि जाकर थोड़ा काम काज करो, बच्चों की तरह सवाल मत पूछो। बहराल इस पूरे प्रकरण में कुछ हो या ना हो लेकिन या आम बहुत ज्यादा वायरल हो गया,रही बात आपकी प्रतिक्रिया की तो हम जरूर जानना चाहेंगे कि आईपीएस के इस ट्वीट पर आप क्या सोचते हैं,अपनी बात हमें कमेंट के माध्यम से जरूरत बतायें।