Surya Nutan Solar Stove: लगातार महंगी होती गैस ने हर किसी के किचन का बजट बिगाड़ दिया है । जहां हजार के ऊपर के सिलेंडर ने मध्यम वर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है और लोग फिर से खाना पकाने के लिए देशी उपाय आजमाने लगे हैं । इसी बीच एक अच्छी खबर आई है जो न सिर्फ आपको हर दिन महंगी होती गैस से निजात दिला सकती है बल्कि आपको तमाम तरह की सहुलियतें भी दे सकती है ।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) ने हाल ही में एक ऐसा गैस चूल्हा लांच किया है जो भविष्य में भारत मे गैस और इलेक्ट्रिक चूल्हों की जगह ले सकता है । बुधवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद ने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास में इस गैस चूल्हे को लांच किया । इस गैस चूल्हे को आईओसी ने सूर्य नूतन नाम दिया है ।
इस पोस्ट में
इंडियन ऑइल कारपोरेशन के अध्यक्ष ने केंद्रीय पेट्रोलियम,गैस तथा आवास मंत्री हरदीप पुरी, केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य मंत्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में धूप से चलने वाले इस सौर चूल्हे को लांच किया । सूर्य नूतन नाम के इस चूल्हे में न तो गैस की जरूरत होगी न ही बिजली की । खास बात ये है कि इस चूल्हे से रात में भी खाना बना सकेंगे।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के निदेशक डॉ एस एस वी रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडोर सोलर कुक टॉप सूर्य नूतन धूप से चलने वाला ऑटोमेटिक चूल्हा है । इसका एक यूनिट धूप में लगा रहेगा जबकि चूल्हा रसोई में । सूर्य की ऊर्जा से चलने वाले इस कुक टॉप में एक थर्मल बैटरी भी है जो सोलर प्लेट के माध्यम से मिलने वाली सौर ऊर्जा को संग्रहित करेगी ।
बता दें कि सोलर प्लेट घर के बाहर या छत पर रहेंगी जबकि एक केबल के माध्यम से सौर ऊर्जा आपके किचन में रखे कुक टॉप तक आएगी । खास बात यह है कि इसमें बैटरी भी लगी है जो सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा को संग्रहित करेगी । इससे आप न सिर्फ दिन में बल्कि रात को भी खाना पका सकेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सितंबर 2017 में इंडियन ऑयल कारपोरेशन को दी गयी चुनौती से प्रेरित होकर आई ओ सी के फरीदाबाद सेंटर में विकसित हुए इस सौर चूल्हे से एक परिवार आराम से दिनभर का खाना पका सकेगा । जानकारी के अनुसार आई ओ सी ने बताया कि 4 लोगों के एक परिवार का तीनों टाइम का खाना यह चूल्हा आराम से पका सकेगा । बता दें कि इस सोलर कुक टॉप सूर्य नूतन का पेटेंट इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने करवाया है । और जल्द ही इसके कामर्शियल उपयोग के लिए सौर चूल्हों का निर्माण आई ओ सी शुरू कर देगा ।
इंडियन ऑयल ने अभी इस सौर चूल्हे की कीमत का खुलासा तो नहीं किया है । बता दें कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने अभी इस सौर चूल्हे का प्रारंभिक मॉडल पेश किया है जो कि डेमो के रूप में है । इसलिए अभी इस सूर्य नूतन की कीमत के बारे में भी आई ओ सी ने कोई खुलासा नहीं किया है । कामर्शियल उपयोग के लिए सौर चूल्हे को पेश करना के बाद ही कीमत का खुलासा किया जाएगा
हालांकि सूत्रों के अनुसार सूर्य नूतन कुक टॉप की कीमत 18 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक हो सकती है । वैसे तो कीमत काफी अधिक है लेकिन गैस की बढ़ती कीमतों के बीच यह सौर चूल्हा तब भी मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत प्रदान करेगा ।
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सौर चूल्हा भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा । इतना ही नहीं एक बार खरीद लेने पर यह चूल्हा 10 साल तक बिना किसी दिक्कत के चलता रहेगा । बड़ी बात ये है कि सूर्य नूतन का मेंटिनेंस भी शून्य है । इसलिए एक बार पैसा खर्च करके लगवा लेने के बाद बार बार इसमें खर्च नहीं करना पड़ेगा ।
बता दें कि शुरुआती कीमत इसकी भले ही 18-30 हजार रुपये हो किंतु सरकार सौर ऊर्जा से चलने वाले इस चूल्हे को बढ़ावा देने के लिए इसमें सब्सिडी भी देगी । बता दें कि सरकार इस चूल्हे में 10 से 12 हजार तक की सब्सिडी दे सकती है ।