सबसे बड़े मुस्लिम देश Indonesia में ‘मोहम्मद’ और ‘मारिया’ नाम वालों को फ्री में दे रहे थे शराब, ईशनिंदा में 6 गिरफ्तार

Published by
Indonesia

Indonesia: जहां भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश मे ईशनिंदा के चलते बवाल मचा हुआ है। हर रोज कोई न कोई घटना सामने आ रही है, वहीं दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश मे एक शराब बार ने ऐसा ऑफर दिया है कि वहां घमासान मच गया है । सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश Indonesia में इन दिनों एक शराब बार के विज्ञापन पर बवाल मचा हुआ है । इंडोनेशिया के एक शराब चेन आउटलेट्स ने प्रमोशन हेतु ‘मोहम्मद’ और ‘मारिया’ नाम वाले लोगों को शराब की एक बोतल फ्री में देने का ऑफर दिया था ।

मोहम्मद और मारिया नाम वालों को एक बोतल फ्री शराब देने का किया था ऐलान

Indonesia

Indonesia की राजधानी जकार्ता में मौजूद बार चेन हालीविंग्स(HOLYWINGS) ने पिछले दिनों अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन हेतु देश मे मौजूद ‘मोहम्मद’ और ‘मारिया’ नाम वालों को एक बोतल फ्री में शराब देने का आफर दिया था । कम्पनी ने इस विज्ञापन के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की थी । हालांकि विरोध होने के बाद पोस्ट हटा ली गयी थी । इस्लाम धर्म मे शराब का सेवन प्रतिबंधित है इसलिए यह विज्ञापन आते ही विवादित हो गया । करीब 88% मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में HOLYWINGS द्वारा इस तरीके का विज्ञापन देने पर जहां आम लोगों में रोष फैला वहीं सरकार ने भी कम्पनी पर सख्त एक्शन लिया है ।

राजधानी में मौजूद सभी 12 आउटलेट्स पर लगा ताला, 6 गिरफ्तार

Indonesia

मामला हाईलाइट होने के बाद राजधानी जकार्ता में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कम्पनी के सभी 12 आउटलेट्स के चलाने पर पाबंदी लगाकर सील कर दिया गया । बता दें कि इस आफर की वजह से देश मे मौजूद तमाम धर्मीक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी । अब शराब बार चेन आउटलेट्स कम्पनी HOLYWINGS में काम करने वाले स्टाफ में से 6 लोगों को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया है ।

बता दें कि जैसे ही सरकार को इस विज्ञापन के बारे में जानकारी हुई वैसे ही जकार्ता में मौजूद कम्पनी के 12 आउटलेट्स पर पुलिस तैनात कर दी गयी । यही नहीं इन आउटलेट्स को सील भी कर दिया गया है ।

रेस्टोरेंट के पास नहीं थे शराब परोसने के अधिकार- सरकार

Indonesia

Indonesia की सरकार ने कार्यवाही करते हुए राजधानी में मौजूद कम्पनी के सभी 12 शराब बारों को बन्द कर दिया है । सरकार ने इस मसले पर अपनी वेबसाइट पर सूचना देते हुए बताया कि शराब आउटलेट्स के पास शराब परोसने के लाइसेंस नहीं थे । बता दें कि जकार्ता पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कम्पनी के सभी आउटलेट्स में बार के बन्द होने का बैनर लगाकर सील कर दिया है । राजधानी में मौजूद कम्पनी के बार के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है ।

ईशनिंदा कानून में हो सकती है 10 साल की सजा

Indonesia

बता दें कि इंडोनेशिया का ईशनिंदा कानून बेहद सख्त है और इसके आरोप में पकड़े जाने पर 10 साल की सजा का भी प्रावधान है । यही नहीं यदि ईशनिंदा के आरोप में व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाता है । बता दें कि इंडोनेशिया के ईशनिंदा के कड़े क़ानूनों की कई लोगों ने निंदा की है । कई लोग मानते हैं कि इस कड़े कानून के चलते देश की छवि खराब होती है । और इससे देश की पहचान मानी जाने वाली सहिष्णुता और विविधता की पहचान को नुकसान पहुंचता है ।

इस तस्वीर में छिपे हुए हैं 5 जानवर, अगर आपकी आंखे हैं तेज, तो इसे ढूंढिए

राम धारी सिंह दिनकर के गांव में ऐसी बच्ची मिली जिसे पूरी रश्मिरथी याद है, Bharat EK Nayi Soch

कम्पनी ने मांगी माफी

Indonesia

मामला सुर्खियों में आने के बाद कम्पनी ने माफी मांग ली है और अपना विज्ञापन वापस ले लिया है । कम्पनी ने कहा है कि यह विज्ञापन लोकल कर्मचारियों द्वारा दिया गया है और इसका कम्पनी के मैनेजमेंट को सूचना नहीं दी गयी । बता दें कि सरकार ने कार्यवाही करते हुए बार के 6 स्टाफ को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है ।

Recent Posts