Categories: वीडियो

हीरो तू मेरा हीरो हैं..वर्दी में Video बनाने पर पड़ गया महंगा महिला समेत और 2 लोग हुए सस्पेंड

Published by
Video

कॉन्स्टेबल महिला समेत अन्य 2 लोग हुए सस्पेंड

Video: यूपी के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जो एक महिला कॉन्स्टेबल समेत अन्य दो लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है आइए जानते हैं पूरी खबर दरअसल महिला हीरो तू मेरा हीरो हैं पर रील्स बना रही थी शायद महिला को इस बात का थोड़ा भी आभास नहीं था कि यह छोटी सी मिस्टेक के कारण उसकी नौकरी तक जा सकती है शायद महिला की यह भी गलती हो सकती है की वर्दी में इस तरीके का गाना यह रील नहीं बनाया जा सकता है कांस्टेबल महिला का यह वीडियो तो रातों-रात वायरल तो हो गया लेकिन साथ ही साथ कॉन्स्टेबल महिला और उनके दो साथियों सस्पेंड हो गए

सोशल मीडिया पर Video बनाना पड़ गया महंगा

सोशल मीडिया पर एक Video तेजी से वायरल वायरल हो गया जिस वीडियो में एक महिला कांस्टेबल ने अपने दो पुरुष साथियों के साथ फिल्म हीरो नंबर-वन के गाने हीरो तू मेरा जैसे गाने पर रिल्स बना रही थी यह रील उस समय बनाई गई जब महिला सिपाही ड्यूटी पर लगी थी महिला वीडियो बनाने के दौरान हेल्प डेस्क पर बैठकर फिल्मी गानों पर झूमने लगी Video में दो पुरुष सिपाही भी दिखाई दे रहे हैं Video वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और ड्यूटी के समय वीडियो बनाने वाली महिला कांस्टेबल और वीडियो में नजर आ रहे दो अन्य सिपाहियों को सस्पेंड कर दिए गए शायद यह वीडियो फरवरी महीने का है

सस्पेंड कर दिया गया कॉन्स्टेबल महिला और उनके 2 साथियों को

वैसे तो हर किसी को अपनी जिंदगी में हक है किस को कैसे जीना है नाचना और झूमना कोई गलत बात नहीं है लेकिन वर्दी पहन कर के तू मेरा हीरो जैसे गाने पर झूमना बहुत ही गलत बात है इसलिए शायद महिला और उनके दो साथियों को सस्पेंड कर दिया गया है

ड्यूटी के दौरान एक कॉन्स्टेबल महिला को इसलिए भी सस्पेंड किया किया गया क्योंकि उनको पता होना चाहिए कि ड्यूटी के दौरान उनकी डायरा क्या होते हैं ड्यूटी के दौरान इस तरह के गाने पर नाचना और झुमना सही नहीं होता है वैसे तो यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जितना तेजी से वीडियो वायरल हुआ उतना ही तेजी से इस महिला और उनके दो साथियों को सस्पेंड भी कर दिया गया.

दसवीं में फेल होते होते- बचे थे अब बन गए हैं IAS

Virat Kohli अपना ‘पुष्पा’ अवतार इंग्लैंड को दिखाएंगे! नेट प्रैक्टिस में ही दिखाया ट्रेलर.. विडियो Viral

हरदोई जिले के कोतवाली का मामला

मामला यूपी के हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली से है यहां कोतवाली में बनी हेल्प डेस्क पर बैठी एक महिला सिपाही फिल्मी गानों पर झूमती हुई नजर आ रही है जानकारी के अनुसार वीडियो बनाकर वायरल करने वाली महिला सिपाही का नाम वसुधा मिश्रा बताया जा रहा है वसुधा की डेढ़ साल पहले ही पोस्टिंग हुआ है यह महिला पुलिस कर्मी उस वक्त चर्चा में बन गई जब सिपाही के रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आए.

महिला सिपाही एक वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर ‘हीरो तू मेरा हीरो जैसे गाने पर रील बनाती हुई नजर आई कॉन्स्टेबल महिला और उसके दो साथियों को तुरंत ही सस्पेंड किया जा चुका है क्योंकि वर्दी का एक दायरा होता है और वर्दी के दायरे में इस तरीके के गाने पर झूमना सही नहीं होता है इसलिए इन तीनों लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है

और अगर बात की जाए रील बनाने की तो आज के समय में हर किसी पर जुनून सवार है रील बनाने की लेकिन रील बनाना कोई गलत बात नहीं है खैर ध्यान देना चाहिए कि किस वक्त और कहां रील बनाया जा सकता है खास करके जो लोग सरकारी नौकरी करते हो उन लोगों को तो जरूर ही ध्यान देना चाहिए कि कब और कहां रील बनाना चाहिए और कब और कहां रील बनाना नहीं चाहिए

Recent Posts