Indian Talent: भारतीयों में टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है, यकीन नहीं है तो देखिए इन फोटोज को..

Published by
Indian Talent

Indian Talent: कहते हैं हम भारतीयों के पास टैलेंट बहुत है ये अलग बात है कि शो ऑफ नहीं करते । पर कभी कभी जब जरूरत पड़ती है तो हमारा टैलेंट सामने आ ही जाता है और दुनिया हमारा टैलेंट देख कर दंग रह जाती है । जुगाड़ बनाने में भारतीयों का कोई सानी नहीं है अगर आपको अभी तक इस बात का यकीन नहीं है तो आज हम जो फोटोज आपको दिखाने जा रहे हैं उनसे यकीन हो जाएगा ।

ऑटो को बना दिया डबल डेकर ऑटो

Indian Talent

अक्सर आपने फिल्मों या किसी अन्य माध्यम से विदेशों में चलती लंबी लंबी डबल डेकर लक्जरी बसें देखी होंगी जिनमे ऊपर और नीचे सवारियां बैठी होती हैं पर यकीन माने आपने इससे पहले डबल डेकर ऑटो कहीं नहीं देखा होगा । हम भारतीय चाह लें तो क्या नहीं बना सकते। ये डबल डेकर ऑटो भो इसी का एक छोटा सा उदाहरण है ।

अब लैपटॉप गर्म नहीं होगा

Indian Talent

इंडियन जुगाड़ का कोई सानी नहीं है । अक्सर लोगों को लैपटॉप देर तक चलाने से एक समस्या का सामना करना पड़ता है । लैपटॉप देर तक चलाने से गर्म हो जाता है । ऐसे में आपको सब काम छोड़कर लैपटॉप को आफ करना पड़ता है ताकि लैपटॉप फिर से कूल हो सके । किसी भाई ने इससे बचने का भी रास्ता खोज ही लिया । जैसा कि ऊपर फ़ोटो में देख रहे हैं दिमाग भिड़ाते हुए किसी ने लैपटॉप के नीचे पेडेस्टल फैन रख दिया । अब लैपटॉप चलता भी रहेगा और हीट भी नहीं मारेगा ।

ज्यादा बर्फ हटाने की क्या जरूरत है

Indian Talent

अक्सर जिन इलाकों में बर्फ अधिक पड़ती है वहां एक समस्या खड़ी हो जाती है । जिनके पास गाड़ियां हैं उन्हें गाड़ी से बर्फ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है । ऐसे में एक आलसी भाई ने दिमाग लगाकर दूसरे आलसी लोगों को भी रास्ता दिखाया है । जैसा कि फ़ोटो में है वाहन मालिक ने गाड़ी से बर्फ उतनी ही हटाई है जितने ने गाड़ी चल जाये । दिमाग उसने ऐसा भिड़ाया है कि बाकी बर्फ हटाने की जरूरत क्या है जब पता ही है कि बर्फ अपने आप ही पिघल जाएगी ।

घड़ी सुस्त है तो सेल क्यों बदला जाए

Indian Talent

भारत में अगर टेलेंटेड और जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है तो एक बात ये भी सच है कि आलसी लोगों की भी कमी नहीं है और हर गली मोहल्ले में आपको एक दो ऐसे लोग मिल ही जायेंगे । अब इसी फ़ोटो को देख लीजिए किसी की घड़ी सुस्त है और 1 घण्टे देर से चल रही है तो उसने नए सेल डालने या फिर से टाइम सेट करने के बजाय घड़ी के नीचे -1 घण्टे लिख दिया ताकि पता चले कि घड़ी 1 घण्टे देर से चल रही है ।

बार-बार उठकर चैनल कौन चेंज करे

Indian Talent

अक्सर कहा जाता है कि भारत जुगाड़ प्रधान देश है लेकिन एक बात और भी सच है कि भारत आलस प्रधान देश भी है। इस फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा तो लग ही जाता है । जैसा कि फ़ोटो में दिख रहा है किसी व्यक्ति की टीवी का रिमोट नहीं है ऐसे में बार बार उठकर टीवी में चैनल बदलने या वॉल्यूम सेट करने कौन जाए इसलिए सीधा टीवी से लेकर अपने पास तक एक राड ही सेट कर ली ताकि टीवी देखने का मजा भी न खराब हो और उठकर जाना भी न पड़े ।

Indian Talent

निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप

Brain Teaser Puzzles: क्या आप 10 सेकेंड के भीतर दरवाजे में गलती का पता लगा सकते हैं?

आर्टिफिशियल झूले में चैन से सोइये

Indian Talent

अब इस फोटो को ही देख लीजिये आप भी भारतीय जुगाड़ के आगे नतमस्तक हो जाएंगे । आप भी कहेंगे कि भारतीयों से ज्यादा किसी भी टैलेंट नहीं है । आपने झूले तो बहुत से देखे होंगे पर इस तरह के झूले भारतीय टैलेंट से ही उपजते हैं । किसी ने बच्चे को सुलाने के लिए टायर काट कर उससे झूला बना दिया और बच्चा चैन की नींद सो रहा है ।

Recent Posts