Categories: न्यूज़

83 घंटे 12 राज्य 83 घंटे और 75 स्टॉपेज, Indian Railways की सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन

Published by
Indian Railways

Indian Railways: लाखों भारतीयों को प्रत्येक दिन मंजिल तक पहुंचाने वाली इंडियन रेलवे की ट्रेन दिन-रात पटरी पर दौड़ती रहती है। भारत एक बहुत बड़ा देश है जहां एक ठिकाने से दूसरे ठिकाने पर पहुंचने के लिए लोगों को लंबा वक्त भी लग जाता है। Indian Railways के पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ की ट्रेन चलती है। इनमें से अजूबा ये है कि कई ऐसी ट्रेन है जो कि 12-12 राज्यों से होकर भी गुजरती है। वैसे तो कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी हैं। लेकिन उसमें से यह पांच ऐसी ट्रेन है जो कि बहुत ही लंबी दूरी तय करती है।

Indian Railways

भारतीय रेलवे इंडियन ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम की हमेशा से ही रीढ़ रही है। ड्राइवस्‍पार्क आज आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बता रहा है जो भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। विवेक एक्‍सप्रेस नामक इस ट्रेन के बारे मेंं।

1. डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी Vivek Express



Indian Railways के अनुसार या ट्रेन भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में से नंबर एक पर है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किमी का सफर 82.50 घंटे में तय करती है। सफर के दौरान ही यह ट्रेन 57 स्टेशनों पर रूकती है।

2. कटरा कन्याकुमारी Himsagar Express




ये ट्रेन भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है तथा 3714 किलोमीटर का सफर तय करती है। उत्तर में जम्मू तवी से दक्षिण में कन्याकुमारी तक चलने वाली ये ट्रेन पूरे 9 राज्यों से होकर गुजरती है। आप इन सारे राज्यों की खूबसूरत दृश्यों को इस ट्रेन में बैठ कर देख सकते हैं। यह ट्रेन लगभग 75 स्टेशनों पर रूकती है।

Indian Railways

3. कटरा मैंगलोर नवयुग Express



यह भारत में तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। जम्मू कश्मीर से कटरा से चलकर बेंगलुरु तक पहुंचती है। इसी दौरान यह ट्रेन 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किलोमीटर की दूरी तय करती है। सफर के दौरान यह ट्रेन 12 राज्यों के 67 स्टेशनों पर ठहरती है। इस ट्रेन में बैठकर करीब आधे भारत की सभ्यता तथा संस्कृति को तो देखा ही जा सकता है।

4. न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु City Express



यह ट्रेन असम के न्यू तिनसुकिया से चलकर 65 घंटे 55 मिनट में 3615 किलोमीटर की दूरी तय कर बेंगलुरु पहुंचती है। इसी दौरान यह ट्रेन 39 स्टेशनों पर रूकती है।

5. गुवाहाटी तिरुवंतपुरम Express


ये ट्रेन असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक की यात्रा करती है। इसी दौरान यह ट्रेन 64 घंटे 15 मिनट में 3552 किलोमीटर की दूरी तय करती है। अपने सफर में ये ट्रेन 50 स्टेशनों पर ठहरती है। सप्ताह में 1 दिन चलने वाली ट्रेन 3 देश में अपने गंतव्य तक पहुंचती है।

UPSI SCAM के खिलाफ आए छात्र भड़क गए योगी जी पर

उर्वशी रौतेला यो यो हनी सिंह के साथ नाचते हुए हो गईं Oops Moment का शिकार; देखें वीडियो




राजधानी एक्सप्रेस व इसकी खासियत



बता दे की राजधानी एक्सप्रेस को देश की शान कहा जाता है क्योंकि ये ट्रेन न सिर्फ अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है। बल्कि सुरक्षा तथा सुविधा को लेकर भी नंबर वन मानी जाती है। इस ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है तथा औसत स्पीड 130 किमी प्रति घंटा हो सकती है। ये भारत की एक बेहतरीन ट्रेन मानी जाती है। जो आम यातायात के लिए उपयोग होती है। इसके परिचालन के लिए भी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा प्राथमिकता दी जाती है तथा रेलवे ट्रैक को पहले से क्लियर भी रखा जाता है। ताकि ये अपने निर्धारित समय से गंतव्य पर पहुंच सके।


Recent Posts