Categories: देश

आरोग्य सेतु एप क्या है और आपके लिए कितना सुरक्षित है,

Published by

आरोग्य सेतु एप नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर द्वारा बनाया गया है जोकि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आता है।

पिछले हफ्ते खबर आई थी कि नीति आयोग भी कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप पर काम कर रही है। जिसका नाम covid_ 20 होगा,

Next web का दावा है कि आरोग्य सेतु cowin_20 का ही फाइनल वर्जन है । साथ ही राज्य सरकार भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप लॉन्च कर रही है।

आरोग्य सेतु का english में अर्थ होता है – हेल्थ ब्रिज यानी कि एक ऐसा बृज या माध्यम जो हमारा और आपका स्वास्थ्य संबंधित ख्याल रखने के लिए बनाया गया हो।

आरोग्य सेतु एप में एक चैट बॉक्स भी है जिसमें यूजर्स को कोरोना महामारी से जुड़े सवालों का सही जवाब मिलता है।

खबर आई थी कि नीति आयोग भी कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप पर काम कर रही है जिसका नाम कोविड-20 होगा लेकिन बाद में इसका नाम आरोग्य सेतु कोविड-20नाम का फाइनल वर्जन सामने आया।

क्या है खास बातें-

1. ब्लूटूथ से ट्रैक करेगा आरोग्य सेतु एप,

2. आरोग्य सेतु एप पर करना होगा आपको अपना मोबाइल रजिस्टर्ड,

3. यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखेगा यह ऐप, सरकार का है दावा।

4. कोरोना वायरस से संबंधित सही और सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचाना।

5. एंड्राइड एप्पल यूजर्स के लिए फीचर्स लगभग एक जैसे है।

6. स्वास्थ्य मंत्रालय का लाइव ट्वीट भी मिलेगा।

मुख्य बातें -भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोविड 19 ट्रैकिंग ऐप लॉन्च कर दिया है जिसका नाम आरोग्य सेतु है यह ऐप एंड्राइड और आईओएस प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है ,आरोग्य सेतु एप को नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर द्वारा बनाया गया है जो कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है,

ऐप की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इसका उद्देश्य लोगों को को कोविड़-19यानी कोरोना वायरस से संबंधित सही और सटीक जानकारी देना है,

केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने देश में तेजी से पांव पसार तक कोरोना वायरस को रोकने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में कई ट्रेनिंग ऐप लॉन्च किए हैं।

आरोग्य सेंटर एप यूजर को यह जानने में मदद करेगा कि उसे कोरोना वायरस का खतरा है या नहीं, क्या वह जाने अनजाने किसी कोरोना वायरस संक्रमित इंसान के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है या नहीं,

The Next webने इस ऐप को सबसे पहले जानकारी दी इसके अनुसार आरोग्य सेतु एप संक्रमित लोगों का सरकारी डेटाबेस इस्तेमाल करता है हालांकि इस बारे में सरकार द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप फिलहाल 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसमें हिंदी अंग्रेजी मराठी भी शामिल है इसके अलावा या लोकेशन को एक्सेस करने के लिए ब्लूटूथ का सहारा लेता है,

आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर इसमें रजिस्टर करना होगा।

पहले स्टेप को पूरा करने के बाद एप यूजर्स के कंडीशन की मांग करेगा जो कि वैकल्पिक है।

जो लोग ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान थे उनके लिए सरकार ने दावा किया है कि ऐप में स्टोर डाटा किसी थर्ड पार्टी से साझा नहीं किया जाएगा।

एप की होम स्क्रीन पर जाते ही एप यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करके यह बताता है कि वह सुरक्षित स्थान पर है या नहीं यही नहीं एंड्रॉयड यूजर्स ऐप पर स्वास्थ्य मंत्रालय के लाइव ट्वीट को भी पढ़ सकते हैं एंड्रॉयड और एप्पल यूजर्स के लिए फीचर्स लगभग एक जैसे हैं,

आरोग्य सेतु एप यूजर्स को इस बीमारी से बचने के लिए टिप्स देता है और ना सिर्फ टिप्स ही बल्कि संक्रमित पाए जाने पर सरकार तक जानकारी भी पहुंचाई जाती है ताकि आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो सके,

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts