India Meteorological Department: उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। जहां एक ओर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है वहीं गर्मी से लोगों का बुरा हाल है । आलम ये है कि आम-ओ-खास तपती दोपहर में घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी के सितम से इस सप्ताह फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं ।
उत्तर भारतीय राज्यों विशेषकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि में हीट वेव की स्थिति कम से कम अगले 5 दिनों तक बने रहने की उम्मीद है । वहीं मई के पहले सप्ताह के बाद पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट और कहीं हल्की फुहारें पड़ने की सम्भावना जताई गई है।
इस पोस्ट में
बता दें कि मौसम विभाग ने इस सप्ताह हीट वेव के बने रहने की सम्भावना जताई है । उत्तर प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान जैसे राज्यों में पारा 43-45 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
देश के उत्तर पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में भयंकर गर्मी के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है । बता दें कि इन राज्यों में बुधवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था । बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा,दिल्ली,राजस्थान, उड़ीसा में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है । मौसम विभाग के वैज्ञानिक RK जेनामणि ने समाचार एजेंसी ANI से बताया कि अभी कम से कम एक सप्ताह ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
किसी मौसम में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट उस स्थिति में घोषित किया जाता है जब मौसम की गर्माहट/शीत लहर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा कुछ राज्यों में घोषित किये गए ऑरेंज अलर्ट के अनुसार राज्य गम्भीर हीट वेव की चपेट में है । ऐसी स्थिति में सम्बंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा जाता है । साथ ही लोगों को घरों में रहने( विशेषकर दोपहर के समय) की सलाह दी जाती है । यदि बाहर निकलना पड़े तो पूरी बांह के कपड़े सहित सिर और कान ढककर रखने की सलाह दी जाती है।
ये विदेशी पति पत्नी साइकिल से पूरी दुनिया घूम रहे भारत में इनको क्या बुरा लगा, सुनिए..?
Twitter के बाद Elon Musk की नजर Coca-Cola, जानिए ऐसा क्यों..?
जहां एक ओर उत्तर भारतीय राज्य प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़े सह रहे हैं वहीं कुछ भारतीय राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है । कर्नाटक,जम्मू, केरल,आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में हल्की बारिश के आसार हैं । वहीं अरुणाचल प्रदेश में अगले 2 दिनों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं । फिलहाल उत्तर भारत मे गर्मी का सितम जारी रहेगा और हाल फिलहाल 1 सप्ताह तक राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है । भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक RK जेनामणि के अनुसार मई के पहले सप्ताह में मौसम में कुछ बदलाव होने के आसार हैं ।