IAS Aishwarya Sheoran: देश के सबसे कठिन एग्जाम की बात जब भी होती है। तो UPSC exam सबसे टॉप पर होता है। यह एग्जाम इतना कठिन होने के बावजूद भी प्रत्येक वर्ष लाखों युवा इस एग्जाम की तैयारी करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने कैरियर में एक अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद से भी सिविल सर्विसेज की तरफ मुड़ जाते हैं। राजस्थान के चूरु की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण है। जिन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की। हालांकि ऐश्वर्या श्योराण के पास अपने मॉडलिंग करियर को जारी रखने का ऑप्शन था। अगर वह अपने इस कार्य को जारी रखती तो आसानी से एक मॉडल एवं एक्टर बन सकती थी।
चूंकि उन्होंने IAS बनने की ठानी और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करनी शुरू कर दी। ऐश्वर्या ने एग्जाम क्लियर करने के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया एवं खुद से ही एग्जाम की तैयारी की।
इस पोस्ट में
बता दें कि यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के लिए ऐश्वर्या श्योराण ने लगातार घर पर ही 10 महीनों तक तैयारी की। उन्होंने इस दौरान खुद को पढ़ाई में पूरी तरह से व्यस्त रखा। चूंकि इसका नतीजा उन्हें जल्द ही मिला। जब उन्होंने वर्ष 2018 में बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया। हालांकि उन्होंने पहले ही प्रयास में न सिर्फ एग्जाम क्लियर किया। बल्कि ऑल इंडिया रैंकिंग में 93वीं स्थान हासिल की और आईएएस अधिकारी बनी।
दरअसल ऐश्वर्या सिविल सर्विसेज में आने से पहले एक सफल मॉडल थी। उसके पास एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन था वह इस दिशा में आगे भी बढ़ रही थी। बता दें कि 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया फाइनिस्ट रही। इसके 1 साल पहले ही उन्होंने वर्ष 2015 में मिस दिल्ली का ताज जीता था। वर्ष 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेस फेस चुना गया था।
soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप
Royal Enfield 650: गर्दा उड़ाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की ये दमदार बुलेट, जानें कीमत
ऐश्वर्या श्योराण की अगर शुरुआती शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित संस्कृति स्कूल से अपनी स्कूलिंग की। हालांकि उन्होंने 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में 97.5 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे। इस तरह वह अपने स्कूल की टॉपर भी थी। ऐश्वर्या ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की। हालांकि पढ़ाई में शुरू से ही होनहार ऐश्वर्या का सलेक्शन वर्ष 2018 में आईआईएम इंदौर के लिए भी हो गया था। लेकिन उन्होंने UPSC exam को क्लियर करने पर फोकस किया।
ऐश्वर्या श्योराण की कहानी हमें यह बताती है कि अगर लगन और मेहनत से किसी भी काम को किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है।