चीन में Sinkhole के नीचे मिला विशाल जंगल, देखकर वैज्ञानिक भी हैं हैरान… देखिये क्या है पूरा मामला

Published by
Sinkhole

Sinkhole: दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है यह तो आप जानते भी हैं और मानते भी ,मनुष्य लागतार पृथ्वी के सभी रहस्यों से पर्दा उठाने का प्रयास कर रहे हैं और बहुत हद तक सफल भी हो रही हैं,मनुष्य की खोजी प्रकृति ने हाल ही में चीन में एक ऐसा सिंक होल खोज निकाला जिसके नीचे एक विशाल जंगल है,इस जंगल को देखकर स्वयं वैज्ञानिक भी हैरान हैं कि ऐसा भी हो सकता है क्या,लेकिन अब तो यह सबके सामने है अतः उसे न मानने का कोई प्रश्न नहीं उठता, आज हम आपको इसी जंगल के बारे में बताने वाले हैं अतः आप सब हमारे साथ अंत तक बने रहें और उस अजूबे को जान सकें।

क्या होता है Sinkhole

Sinkhole

Sinkhole के नीचे मिले जंगल पर बात करने से पहले आपको सरल शब्दों में यह समझा देते हैं कि सिंक होल क्या होता है,जब हमने सिंक होल पर रिसर्च किया तो हमे सिंक होल के बारे में यह जानकारी प्राप्त हुई कि सिंकहोल अम्लीय वर्षा के कारण बनने वाले गड्ढे अथवा सतह की परत के किसी प्रकार के पतन के कारण होने वाली जमीन को कहते हैं।

इसे दूसरे शब्दों में जिसे सेनोट, सिंक, सिंक-होल स्वैलेट , स्वॉलो होल या डोलिन आदि के नाम से भी जानते हैं।सिंकहोल व्यास और गहराई दोनों में 1 से 600 मीटर (3.3 से 2,000 फीट) के आकार में भिन्न होते हैं,और मिट्टी-पंक्तिबद्ध कटोरे से लेकर आधार-किनारे वाली खाई तक भिन्न होते हैं। सिंकहोल धीरे-धीरे या अचानक बन सकते हैं, और दुनिया भर में पाए जाते हैं।

चीन में वैज्ञानिकों ने खोजा विशाल जंगल

Sinkhole

चीन में वैज्ञानिकों के एक दस्ते ने एक विचित्र सिंक होल ढूंढ निकाला है,बता दें कि इस सिंक होल के नीचे वैज्ञानिकों को एक बड़ा जंगल मिला है जिसके बाद उनकी खोज और तेज हो गयी क्योंकि उनका अनुमान है कि सम्भव है कि यहाँ कोई ऐसी प्रजाति भी मिल जाये जिसे अब तक विज्ञान में रिपोर्ट न किया गया हो और ऐसा सम्भव भी है अतः वैज्ञानिक इस दिशा में खोज को आगे बढ़ा रहे हैं।

क्या है सिंक होल की ख़ासियत

Sinkhole

अगर बात इस सिंक होल की ख़ासियत की करें तो यह सिंकहोल 630 फीट (192 मीटर) गहरा है,जब वैज्ञानिकों की एक टीम इस सिंकहोल के अंदर दाखिल हुई तो उन्हें खाई में तीन एंट्री पॉइंट मिले,इसके साथ ही करीब 40 मीटर ऊंचे पेड़ दिखे आपको बता दें कि यह सिंक होल चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग ऑटोनॉमस रीजन की लेये काउंटी में है और ऐसा माना जा रहा है कि इनमें ऐसी प्रजातियां भी हो सकती हैं, जिन्हें अभी तक खोजा नहीं गया है इसीलिये वैज्ञानिक अब इस सिंक होल की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

Kangana Ranaut ने अपने ऊपर हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए कहा- ‘मुझे तो पता ही नहीं चलता था’, देखें वीडियो

5 साल की उम्र तक गूंगी थी दो बहने, फिर जब आवाज आई तो सरस्वती गले में विराजमान हो गई

क्या है जंगल की ख़ासियत

Sinkhole

अब आपको उस जंगल के बारे में भी थोड़ी जानकारी दे देते हैं जो इस सिंक होल के अंदर मिला है।सोशल मीडिया पर उस जंगल के बारे में प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार सिंकहोल के अंदर तीन प्रवेश द्वारा मिले, ये 1,004 फीट लंबे और 492 फीट चौड़े हैं,इसके बाद वैज्ञानिकों की एक टीम सिंकहोल में दाखिल हुई, जहां उन्होंने 131 फीट ऊंचे यानी करीब 40 मीटर ऊंचाई वाले पुराने पेड़ दिखाई दिए, जो सूर्य की रोशनी खींचने के लिए अपनी शाखाओं को इस्‍तेमाल कर रहे थे।


पेड़ों की ऊंचाई से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह सिंक होल काफी पुराना है और निःसन्देह इसमे ऐसा बहुत कुछ हो सकता है जिसे दुनिया को जानना चाहिये। क्या आपने कभी कोई सिंक होल देखा है,अगर हाँ तो उसके बारे में हमे जरूर बतायें और अगर कभी मौका मिले तो इस विशाल जंगल को देखने भी जरूर जायें

Recent Posts