मिलिए World’s Oldest Dog से, उम्र और ख़ासियत जानकर आप हो जाएंगे हैरान, देखिए कौन है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता

Published by
World’s Oldest Dog

World’s Oldest Dog: आपने दुनिया का सबसे बड़ा पुल,सबसे बड़ी इमारत और सबसे उम्रदराज महिला पुरुष के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने कभी यह जानने का प्रयास किया है कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र का कुत्ता कौन सा है, शायद इससे पहले आपने इस बारे में ना पढा हो लेकिन आज हम आपका ध्यान इस तरफ ले जाना चाहते हैं, आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते से मिलवायेंगे जो इस दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र का कुत्ता है और उसे दुनिया में कुत्तों की दुनिया का बुजुर्ग कहा जा रहा है तो आप इस पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें और इस अनोखे कुत्ते के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें।

World’s Oldest Dog का क्या है नाम

Oldest Dog

सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र वाले कुत्ते का नाम क्या है,मीडिया सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक इस कुत्ते का नाम टॉय फॉक्स टेरियर पेबल्स है,जी हां पेबल्स ही वह कुत्ता है जो इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र वाला कुत्ता है,इस कुत्ते के बारे में आप सभी को बताते हुए हमें काफी ज्यादा हर्ष हो रहा है इसलिए हम आपको इस कुत्ते के बारे में सभी जानकारियां विस्तार से देंगे।

क्या है इस कुत्ते की उम्र

अब आपको बताते हैं कि आखिर इस कुत्ते की उम्र क्या है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता किस आधार पर कहा जा रहा है,मीडिया के सूत्रों से जो खबरें निकल कर सामने आ रही है तथा जो रिसर्च पेपर मौजूद हैं उनके हिसाब से इस कुत्ते की अधिकतम उम्र 15 वर्ष मानी गई है लेकिन वर्तमान में इस कुत्ते की उम्र 22 साल 59 दिन है, इसके मालिक के द्वारा प्रस्तुत रिकार्ड के मुताबिक इसका जन्म 28 मार्च 2000 को हुआ था तब से लेकर अब तक यह जीवित है।

हालांकि विज्ञान ऐसे कुत्तों की उम्र अधिकतम 15 वर्ष मानती है इसलिए इस उम्र को पार करके 22 वर्ष तक जीवित होना अपने आप में एक मिसाल है और 22 साल की उम्र के साथ या दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र वाला कुत्ता है।

कहां का है यह कुत्ता…

World’s Oldest Dog

अब क्योंकि यह पूरी दुनिया में सबसे अधिक आयु का कुत्ता है इसलिए इसका गौरव उस क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है जिस क्षेत्र से यह संबंधित है इसलिए आपके मन में यह प्रश्न हो सकता है कि आखिर ये कुत्ता दुनिया के किस हिस्से में है तो हम आपको बता दें कि यह कुत्ता अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना क्षेत्र में है और अब इसकी गिनती दुनिया के सबसे बुजुर्ग कुत्तों में की जा रही है इस बात को लेकर के इसके मालिकों में भी काफी ज्यादा हर्ष है।

विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

विश्व रिकॉर्ड,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से आप सभी परिचित होंगे आप यह भी जानते होंगे कि इस बुक में उन्हीं लोगों का नाम दर्ज किया जाता है जो लोग दुनिया में सबसे आगे होते हैं,अब जबकि कुत्तों की उम्र के हिसाब से सबसे आगे पेबल्स नाम का यह कुत्ता है इसलिए इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज किया गया है। इस उपलब्धि के बाद उस कुत्ते की मनोदशा कैसी है यह तो हम नहीं कह सकते लेकिन उसको पालने वाले उसके मालिक बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

World’s Oldest Dog का क्या है इस कुत्ते की खास बात

World’s Oldest Dog

अब जरा सा बात करते हैं इससे कुत्ते की खासियत की तो आपको बता दें कि यह दिखने में काफी खूबसूरत होता है और समीक्षकों ने इसके बारे में कहा है कि यह जंगल के किशोर की तरह लगता है इसके बारे में बताया गया है कि यह दिन में सोना और रात में जागना पसंद करता है।
आप देख सकते हैं कि इसकी कुछ खासियत नहीं है जो इसको अन्य कुत्तों से अलग बनाती है यह पूरा दिन सोता है और पूरी रात जागता है,देखने में काफी खूबसूरत है और इस समय पूरी दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता है या यूं कहें कि कुत्तों की दुनिया में सबसे बुजुर्ग है।

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

कार बिकेगी तभी इंडिया में प्लांट लगेगा’; जानिए टेस्ला प्रमुख Elon Musk ने ऐसा क्यों कहा

World’s Oldest Dog का इससे पहले किसके नाम था या रिकॉर्ड

बात विश्व रिकॉर्ड की चल रही है तो एक प्रश्न यह भी उठता है कि आखिर इससे पहले यह रिकॉर्ड किसके नाम था तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इससे पहले यह रिकॉर्ड टोबीकीथ नाम के एक कुत्ते के नाम दर्ज था और उस समय वह 21 वर्ष का कुत्ता था और वर्तमान में यह रिकॉर्ड ट्रांसफर होकर पेबल्स के नाम आ गया है क्योंकि पेबल्स वर्तमान में 22 साल 59 दिन का है और दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता है।

World’s Oldest Dog


World’s Oldest Dog, यह थी रोचक जानकारी जिससे हमने आप सभी को अवगत कराया उम्मीद है यह जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर सूचित करें।

Recent Posts