Sex Strike अमरीकी महिलाओं ने पुरुषों से सम्बंध बनाने से किया इनकार, जानिए क्या है वजह

Published by
Sex Strike

Sex Strike: अमेरिका में महिलाओं ने अब पुरुषों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है । अमरीकी महिलाएं अब पुरुषों के साथ सेक्स नहीं करेंगी । महिलाओं की यह नाराजगी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात कानून को खत्म करने की वजह से सामने आई है । बता दें कि अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 50 साल पुराने गर्भपात कानून को खत्म कर दिया है जिसके बाद से गर्भपात करवाना कानूनन जुर्म हो गया है । इससे पहले तक गर्भपात महिलाओं का संवैधानिक अधिकार था जो कई दशकों से चला आ रहा था ।

अब इस कानून के खत्म होने से महिलाओं में भारी नाराजगी है और वह कई चीजों का सहारा लेकर इसकी मुखालफत कर रही हैं । अमरीकी महिलाओं के मुताबिक गर्भपात से वंचित किया जाना महिलाओं के साथ अत्याचार है । उन्होंने कहा है कि यदि गर्भपात कानून को वापस नहीं लिया गया तो वह पुरुषों के साथ सम्बन्ध नहीं बनाएंगी ।

देश भर में हो रहे हैं प्रदर्शन

Sex Strike

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात कानून को बदलने पर अमेरिकी महिलाएं सड़कों पर उतर आईं हैं । वहां के कई शहरों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं । एक प्रदर्शन कारी महिला ने कहा कि वह दुनियाभर के पुरुषों से विनती करती हैं कि वह लोग हमारी भावनाओं को समझें और हमारे साथ विरोध करें । महिला ने कहा कि हम महिलाओं के दर्द को महसूस किया जाना चाहिए और गर्भपात का अधिकार छीना नहीं जाना चाहिए ।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ सेक्स स्ट्राइक और अबस्टिनेन्स

Sex Strike

अमेरिका की महिलाएं गर्भपात कानून में परिवर्तन किए जाने के खिलाफ सड़कों पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी मुखर होकर अपनी बात रख रही हैं । यही वजह है कि ट्विटर पर हैशटैग #SexStrike और #Abstinence ट्रेंड कर रहा है । महिलाएं इन हैशटैग के साथ न सिर्फ इस कानून का विरोध कर रही हैं बल्कि इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस भी कर रही हैं । एक महिला ने इसी हैशटैग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यदि पुरूष उनकी भावनाओं को नहीं समझते और उनके साथ खड़े नहीं होते तो वह उनसे सम्बन्ध बनाने के लायक नहीं हैं ।

Sex Strike

बता दें कि ट्विटर पर गर्भपात कानून के विरोध में ये दोनों हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं और हजारों महिलाओं के साथ पुरूष भी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं ।

Sex Strike

Sex Strike

वहीं एक ट्विटर यूजर ने #SexStrike हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए नए गर्भपात कानून को ईसाई मिशनरियों की करतूत बताया ।

Sex Strike

अमेरिकी राष्ट्रपति और बराक ओबामा ने भी कानून को बताया गलत

Sex Strike

बता दें कि गर्भपात के कानून में बदलाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 50 साल पुराने कानून को बदल दिया है । अब अमेरिकी महिलाओं के साथ साथ इस कानून के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति जोए बिडेन भी आ गए हैं । उन्होंने इस कानून को गलत ठहराते हुए महिलाओं की तरफदारी की है । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने महिलाओं को चिन्तित कर दिया है साथ ही उनका स्वास्थ्य भी खतरे में डाल दिया है ।

कैसे 1965 की जंग मे 7 पाकिस्तानी टैंक उड़ा दिए वीर अब्दुल हमीद, बता रहे उनके सात जंग लड़ने वाले बाबा

सहारा में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए बड़ा अपडेट, जानें-कहां गई आपकी रकम, सेबी ने सहारा पर ठोका जुर्माना..

उन्होंने महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जिन राज्यों में गर्भपात कानून को मान्यता है वहां वह महिलाओं को इसके अधिकार दिलाने के लिए प्रयास करेंगे । बता दें कि गर्भपात को कानूनन अवैध करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी निंदा की है ।

इस कानून से महिलाओं के साथ होगा अन्याय

Sex Strike

नये गर्भपात कानून का विरोध कर रही बलात्कार पीड़िता माया डेमरी ने कहा कि महिलाओं को इस काले कानून के खिलाफ कानूनी दायरे में रहकर इसका हर प्रकार से विरोध किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम कोई कानून बना या खत्म तो कर सकते हैं किंतु उन महिलाओं का दर्द महसूस नहीं कर सकते जिन्होंने इन सब चीजों को झेला है । उन्होंने कहा कि आप उस महिला के दर्द की कल्पना नहीं कर सकते जिसका रेप हुआ हो और वह प्रेग्नेंट हो गयी हो । माया डेमरी ने आगे कहा कि महिलाओं के साथ गलत हो रहा जिसपर आंखे बंद नहीं की जा सकतीं ।

Recent Posts