यहां 1 पैकेट Condom की कीमत है 60 हजार रुपये, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Published by
Condom

Condom: गर्भनिरोधक उपायों के लिए कंडोम को सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है । जहां इसके प्रयोग से गर्भावस्था जैसी स्थिति नहीं आती वहीं यह तमाम तरह की यौन रोगों से भी बचाव करता है । आमतौर पर कंडोम आज हर एक देश मे एक आवश्यक वस्तु के रूप में जाना जाता है ऐसे में इसके दाम भी बहुत कम और अफॉर्डेबल होते हैं । बता दें कि तमाम देशों की सरकारें भी जनसंख्या वृद्धि रोकने और यौन जनित बीमारियों से बचाने के लिए कंडोम को प्रमोट करती हैं ।

जहां कई देशों में इसके एक पैकेट की कीमत 10 रुपये से लेकर 50 तक पहुंचती है वहीं कई देशों की सरकारें कंडोम को फ्री में भी उपलब्ध करवाती हैं । परंतु क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया मे एक देश ऐसा भी है जहां एक पैकेट कंडोम की कीमत इतनी है कि आप उतने में एक बाइक, आई फोन, करीब सवा तोला सोना खरीद सकते हैं । सुनने में यह अजीब भले ही लग रहा किंतु दुनिया के एक देश मे कंडोम इन दिनों इतना ही महंगा बिक रहा है । और तो और इतना महंगा कंडोम खरीदने के लिए भी लोग दुकानों के बाहर कतार लगाए हुए खड़े हैं ।

वेनेजुएला में Condom बिक रहा है 60 हजार रुपए में

Condom

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला की एक खबर आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है । वजह ये है कि वहां कंडोम की कीमतें आसमान छू रही हैं । यह खबर तब सुर्खियों में आई जब एक दुकान से व्यक्ति ने एक पैकेट कंडोम खरीदने के लिए 60 हजार रुपये चुकाए । यही नहीं उस व्यक्ति को इतना महंगा कंडोम भी बड़ी मुश्किल से मिला । दरअसल तमाम देशों की तरह वेनेजुएला में भी इन दिनों महंगाई चरम पर है साथ ही उसके पड़ोसी देश अमेरिका ने भी उसपर तमाम प्रतिबंध लगाए हुए हैं ।

बता दें कि वेनेजुएला के आर्थिक विकास में वहां निकलने वाले तेल का बड़ा योगदान है । वहीं अपने इस पड़ोसी देश मे अमेरिका ने कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं जिससे वेनेजुएला अपने तेल का निर्यात नहीं कर पा रहा ऐसे में देश मे महंगाई चरम पर पहुंच गई है परंतु इसका यह मतलब भी नहीं कि कंडोम जैसी लगभग मुफ्त की चीज 60 हजार रुपये में बिके।

वेनेजुएला में गर्भपात है गैरकानूनी, मिलती है कड़ी सजा

Condom

लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में गर्भपात करवाना कानूनन जुर्म है और ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी सजा देने का प्रावधान है ऐसे में इस देश मे गर्भपात करवाने की कोई हिमाकत नहीं कर पाता। वहीं कुछ रिपोर्ट्स से यह जानकारी भी सामने आई है कि वेनेजुएला में टीनएज लड़कियों में प्रेग्नेंसी के मामले सर्वाधिक पाए गए हैं । ऐसे में प्रेगनेंसी से बचने और गर्भपात करवाने की स्थिति में जेल जाने से बचने के लिए लोग गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल कर रहे हैं । यही कारण है कि इस देश मे कंडोम इतना महंगा हो चुका है ।

बाबा दादी का गाना के आगे सभी सिंगर फेल हैं, गुरु रंधावा भी कर रहे हैं तारीफ

इंडिया के इस कदम से Russia ने बनाया रिकॉर्ड, तीन महीनों में कमाया अरबों

गर्भनिरोधक गोलियों के दाम भी आसमान पर

Condom

वेनेजुएला में सिर्फ Condom ही नहीं बल्कि गर्भनिरोधक गोलियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं । प्रेगनेंसी से बचने के लिए लोग कंडोम के साथ ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स की रेलमपेल खरीद कर रहे हैं ऐसे में वहां इन गर्भनिरोधक वस्तुओं की कीमत बढ़ गयी है । कुछ सूत्रों के मुताबिक वहां गर्भनिरोधक गोलियां भी 5 से 7 हजार रुपये में मिल रही हैं ।

बता दें कि जहां वेनेजुएला में गर्भपात करवाना गैरकानूनी काम है और इसके लिए वहां के कानून में कड़ी सजा के प्रावधान हैं ऐसे में लोग मजबूरन गर्भनिरोधक वस्तुएं जैसे Condom या कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स तो खरीदते ही हैं साथ मे यौन जनित बीमारियों जैसे एड्स आदि से सुरक्षित रहने के लिए भी लोग कंडोम आदि खरीदते हैं । यही वजह है कि इस देश मे गर्भनिरोधक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं ।

Recent Posts